कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो: बेस्ट क्रीम बिस्किट कौन- सा है? (Cadbury Oreo vs Parle Fabio: Which is the Best Cream Biscuit?)
Cadbury-Oreo-vs-Parle-Fabio

कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो: बेस्ट क्रीम बिस्किट कौन- सा है? (Cadbury Oreo vs Parle Fabio: Which is the Best Cream Biscuit?)

कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो (Parle Fabio Vs Cadbury Oreo) – बेहतर क्रीम बिस्किट रिव्यू का विजेता कौन बनेगा?

आप किसी भी बच्चे से पूछकर देखें कि उनका पसंदीदा क्रीम बिस्किट कौन- सा है और इसके जवाब में आपको कई सारे क्रीम बिस्किट के प्रकार मिल जाएंगे। लेकिन इसमें गलती किसी की भी नहीं है क्योंकि एक क्रीम बिस्किट खाने के बाद खुद को रोकना मुश्किल हो जाता है!

हालांकि क्रीम बिस्किट में कई सारे फ्लेवर उपलब्ध हैं जैसे कि ऑरेंज, चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी आदि लेकिन वनीला क्रीम बिस्किट सैंडविच के बीच में दो चॉकलेट कुकी बिस्किट को सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है।

हमने दो बिस्किट की ब्रांड को चुना है जिनमें चॉकलेट कुकी और वनीला क्रीम फिलिंग है – कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो। हमने दोनों ब्रांड की कीमत, पैकेजिंग, बिस्किट का टैक्शर, क्रीम, बिस्किट का फ्लेवर और क्रीम और कई अन्य महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दिया है।

कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो: तुलना

कैडबरी ओरियो पारले फैबियो बिस्किट के बीच तुलना कुछ इस प्रकार है।

product-specification-of-oreo
product-specification-of-fabio

ओरियो vs पारले वनीला क्रीम सैंडविच बिस्किट: एक गहन तुलना

ओरियो vs फैबियो रिव्यू के लिए हमने आठ बातों पर खास ध्यान दिया है जैसे कि पैकेजिंग, कीमत, फ्लेवर, टैक्शर, शेल्फ लाइफ आदि पर ध्यान दिया है।

1. पैकेजिंग

पारले फैबियो - पैकेजिंग
पारले फैबियो - पैकेजिंग
कैडबरी ओरियो - पैकेजिंग
कैडबरी ओरियो - पैकेजिंग

ओरियो पुरानी ब्रांड है जो पिछले काफी समय से इसकी नीली पैकेजिंग के कारण खासतौर पर पॉपुलर है। इसमें बिस्किट ट्रे में नहीं आते हैं लेकिन कोई भी बिस्किट टूटा हुआ नहीं था।

पारले, हालांकि पुरानी ब्रांड है लेकिन फैबियो को 2020 में ही लांच किया गया था जिसकी पैकेजिंग ओरियो से मिलती- झुलती है। बिस्किट प्लास्किट ट्रे में पैक किए गए हैं और एक भी बिस्किट टूटा हुआ नहीं है।

विजेता – टाई

2. बिस्किट का टैक्शर

कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो - बिस्किट का टैक्शर
कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो - बिस्किट का टैक्शर

जब हम बिस्किट के टैक्शर की बात करते हैं तो हम मुख्य रूप से क्रंच और बिस्किट के खुरदरापन पर ध्यान देते हैं। हम देखना चाहते थे कि क्या दोनों ब्रांड के बिस्किट क्रंची हैं या नहीं? क्या बिस्किट दरदरे, बटरी या पाउडरी हैं?

फैबियो और ओरियो बिस्किट, दोनों ही क्रंची हैं और इनमें ज्यादा अंतर नहीं है। हालांकि कई बार टेस्ट करने के बाद हम लगा कि फैबियो में थोड़ा ज्यादा क्रंच है। किसी भी दावेदार का सूखा, नाज़ुक या बिखरा हुआ टैक्शर नहीं था। बिस्किट के क्रंच के छोटे से अंतर के कारण पारले फैबियो इस फैक्टर में विजेता बना है।

विजेता – पारले फैबियो

3. क्रीम का टैक्शर

पारले फैबियो - क्रीम टैक्शर
पारले फैबियो - क्रीम टैक्शर
पारले फैबियो वनीला क्रीम
पारले फैबियो वनीला क्रीम
कैडबरी ओरियो - क्रीम टैक्शर
कैडबरी ओरियो - क्रीम टैक्शर
कैडबरी ओरियो वनीला क्रीम
कैडबरी ओरियो वनीला क्रीम

क्या सेंटर में वनीला क्रीम क्रीमी है या स्मूथ है या दरदरी है? क्रीम का लेयर मोटा है या पतला? क्या कुकी की मोटाई के अनुसार क्रीम की मात्रा पर्याप्त है?

कैडबरी ओरियो और पारले फैबियो, दोनों में वनीला क्रीम सेंटर है। कैडबरी ओरियो की वनीला फिलिंग स्मूथ और क्रीमी है वहीं पारले फैबियो की फिलिंग दरदरी है।

पारले फैबियो के मुकाबले हम कैडबरी ओरियो को चुनते हैं क्योंकि वनीला क्रीम फिलिंग ज्यादा स्मूथ और क्रीमी है।

विजेता – कैडबरी ओरियो

4. सामग्री की क्वालिटी

पारले फैबियो की सामग्री – मैदा, शुगर, ताड़ का तेल, कोको सॉलिड (4.7%), इंवर्ट शुगर सिरप, नमक, उभारने वाले पदार्थ, वनस्पति मूल का पायसीकारी।

इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग और एडेड फ्लेवर हैं।

कैडबरी ओरियो की सामग्री – मैदा, शुगर, वेजिटबल फैट, ताड़ का तेल, इंवर्ट शुगर, कोको सॉलिड (2.3%), लीविंग एजेंट (Leavening agents), नमक, पायसीकारी।

इसमें एडेड फ्लेवर हैं।

एलर्जी की जानकारी – इसमें गेहूं है। इसमें दूध हो सकता है।

यह सेहतमंद प्रोडक्ट नहीं है, इसलिए हम गेहूं या शुगर के ऑप्शन नहीं देख रहे हैं। हमने दोनों ब्रांड के लेबल ध्यानपूर्वक पढ़े हैं क्योंकि हम देखना चाहते थे कि क्या सामग्री लिस्ट में कुछ बदलाव है। सामग्री लिस्ट देखने के बाद हमें पता चला कि दोनों दावेदारों में एक जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि आटे का प्रकार, शुगर, फैट का प्रकार।

विजेता – टाई

5. फ्लेवर

टेस्ट वाले रिव्यू में फ्लेवर अहम भूमिका निभाता है। इसलिए हमने टेस्ट फैक्टर को तीन भाग में बांटा है-

  • बिस्किट का फ्लेवर
  • क्रीम का फ्लेवर
  • बिस्किट की बाइट

कैडबरी ओरियो बिस्किट में हल्का कोको की कड़वाहट है जो शुगरी स्वीट वनीला क्रीम के साथ अच्छी लगती है। पूरी तरह से देखा जाए तो बिस्किट की बाइट बैलेंस है।

अब बात करते हैं फैबियो बिस्किट की। पारले फैबियो बिस्किट खाते समय इसकी कड़वाहट हमें ज्यादा बेक की गई कुकी की तरह लग रही थी। वनीला क्रीम मीठी है लेकिन इससे कुकी में कोको की कड़वाहट नहीं कटती है।

पूरी तरह से देखा जाए तो पारले फैबियो के मुकाबले हमारा अनुभव कैडबरी ओरियो खाते समय ज्यादा बेहतर था।

विजेता – कैडबरी ओरियो

6. पोषण की जानकारी

दोनों दावेदारों की सामग्री लिस्ट और कैलोरी की मात्रा एक जैसी थी।

  • कैडबरी ओरियो एनर्जी (100 ग्राम के अनुसार) – 480 किलो कैलोरी। 
  • पारले फैबियो एनर्जी (100 ग्राम के अनुसार) – 477 किलो कैलोरी।

विजेता – टाई

7. कीमत

कैडबरी ओरियो की कीमत (120 ग्राम) 30/- रुपए

इसके अनुसार, पैक में एक ओरियो कुकी की कीमत 2.5/- रुपए है।

पारले फैबियो (120 ग्राम) की कीमत 30/- रुपए है।

इसके अनुसार, पैक में एक फैबियो कुकी की कीमत 2.5/- रुपए है।

विजेता – टाई

8. शेल्फ लाइफ

पारले फैबियो और कैडबरी ओरियो की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

विजेता – टाई

कैडबरी ओरियो vs पारले फैबियो – बेस्ट क्रीम बिस्किट कौन- सा है?

हमारा टॉप पिक कैडबरी ओरियो है। क्यों? पारले फैबियो के मुकाबले कैडबरी ओरियो कई मामलों में बेहतर है जैसे कि बिस्किट का क्रंच, वनीला फिलिंग का टैक्शर और इन सभी से ज्यादा महत्वपूर्ण – फ्लेवर। इन कारणों से कैडबरी ओरियो हमारा विजेता बना है।

FAQs

कैडबरी ओरियो और पारले फैबियो बिस्किट से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

1. क्या ओरियो और फैबियो बिस्किट सेहतमंद हैं? (Are oreo and fabio biscuits healthy?)

नहीं। इन्हें सेहतमंद नहीं कहा जा सकता है। इन्हें बनाने के लिए मैदा, ताड़ का तेल और इंवर्ट शुगर का इस्तेमाल किया गया है।

2. ओरियो और फैबियो के एक पैक में कितने बिस्किट आते हैं? (How many biscuits are there in each packet of Oreo and Fabio?)

कैडबरी ओरियो के 10/- रुपए वाले पैक में 5 कुकीज़ आती हैं (46.3 ग्रा)। पारले फैबियो के 30/- रुपए वाले पैक में 12 कुकीज़ आती हैं (120 ग्राम)।

3. क्या कैडबरी ओरियो और पारले फैबियो में एलर्जन हैं? (Do open Cadbury Oreo and Parle Fabio contain allergens?)

ओरियो और फैबियो, दोनों को बनाने के लिए मैदा का इस्तेमाल किया गया है। जिन लोगों को वीट एलर्जी है या ग्लूटन के प्रति असहिष्णु (gluten intolerant) हैं, उन्हें इनका सेवन नहीं करना चाहिए।

4. ओरियो और फैबियो की शेल्फ लाइफ क्या है? (What is the shelf life of Oreo and Fabio?)

दोनों बिस्किट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

आखिर में – बेहतर क्रीम बिस्किट कौन- सा है?

हमारे रिव्यू में कैडबरी ओरियो बेहतर वनीला क्रीम- चॉकलेट बिस्किट है। कैडबरी ओरियो स्वादिष्ट बिस्किट है और वनीला क्रीम का टैक्शर ज्यादा क्रीमी और स्मूथ था।

पूरी तरह से कहा जाए तो सभी फैक्टर ने हमें कैडबरी ओरियो को विजेता बनाने में मदद की है।

क्रीम फिलिंग बिस्किट की बात करते समय हम आप से पूछना चाहेंगे कि क्या आप क्रीम बिस्किट सीधा डुबाकर खाते हैं या फिर बचपन की तरह आप पहले क्रीम खाते हैं और फिर बिस्किट खाते हैं?

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments