पारले मिलानो या सनफीस्ट डार्क फैंटसी- कौन सा बिस्किट सबसे स्वादिष्ट और चॉकलेटी है (Parle Milano Vs Sunfeast Dark Fantasy: The Yummier Chocolate Filled Biscuit?)
choco-fills-mishry

पारले मिलानो या सनफीस्ट डार्क फैंटसी- कौन सा बिस्किट सबसे स्वादिष्ट और चॉकलेटी है (Parle Milano Vs Sunfeast Dark Fantasy: The Yummier Chocolate Filled Biscuit?)

चॉकलेट फिलिंग कैटेगरी में सनफीस्ट और पारले मिलानो जाने- माने ब्रांड हैं। इन दोनों के बीच मुकाबला कराने के बाद हमने अपना विजेता चुन लिया है।

पारले मिलानो और सनफीस्ट ब्रांड के चॉकलेट बिस्किट को हमने टेस्ट किया है। टेस्ट करते समय हमने इनकी बनावट, फ्लेवर को ध्यान में रखा है और टॉप पिक के लिए एक को चुन लिया है।

हमारे रिव्यू के अनुसार बिना किसी शक के सनफीस्ट के द्वारा डार्क फैंटसी चोको फिल्स कुकीज़ का स्वाद ज्यादा अच्छा लगा है। ब्रांड के द्वारा इसको बिस्किट कहा गया है। लेकिन आप इसको चाहे किसी भी नाम से पुकारे, इसका स्वाद, बनावट और पूरे खाने का अनुभव हमारा बहुत अच्छा रहा है। *(कुकीज में इस्तेमाल की गई सामग्री के कारण यह बास्किट से भारी हो सकती है। यूएस में कुकी एक बिस्किट या फिर क्रीम फिल्ड कुकी दोनों हो सकती है। वहीं यूके में कुकी बड़ी और चबाने जैसी होती है।)

मिश्री टॉप पिक- सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको फिल्स

मिश्री टॉप पिक- सनफीस्ट डार्क फैंटसी (Sunfeast Dark Fantasy) चोको फिल्स, 300 ग्राम

डार्क फैंटसी में चॉकलेट बीच में भरी हुई है। इसको खाते ही चॉकलेट और क्रिस्प कुकी का बराबर स्वाद आता है।

मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 88/- रुपए*

*रिव्यू के समय

इन कारण से डार्क फैंटसी हमारी टॉप पिक है-

सबसे पहले इसमें डाली गई फिलिंग की बात करते हैं। इसके अंदर डाली गई फिलिंग की स्थिरता एकदम सही है। यह ज्यादा पतली नहीं है और ज्यादा गाढ़ी भी नहीं है। यह खाने में स्वादिष्ट है और साथ ही इसमें अच्छा चॉकलेटी फ्लेवर है जो स्वीट और मज़ेदार है लेकिन कड़वा नहीं है।

इसके बाहर का कवर अंदर के चॉकलेट को पकड़ कर रखता है। जैसे ही आप डार्क फैंटसी की बाइट लेते हैं आपको क्रिस्प और स्मूद चॉकलेट का सही बैलेंस मिलता है। इसका बाहर का हिस्सा हल्का मीठा और मलाइदार है और इसकी फिलिंग सबसे अच्छा है।

संबंधित आर्टिकल
मिश्री रिव्यूू- बेस्ट डायजेस्टिव बिस्किट
#फर्स्टइंप्रेशन- हाइड एंड सीक चोको रोल्स
सनफीस्ट फार्मलाइट या ब्रिटानिया न्यूट्री चॉइस- बेस्ट ओट्स कुकीज़

पारले मिलानो चोको डिलाइट

इसमें हमें थोड़ी दिक्कतें लगी लेकिन जो सबसे बड़ी परेशानी है कि यह बिखरी हुई है जिसके कारण अच्छे से बाइट लेने में परेशानी होती है यह आसानी से टूट जाती है। जो हम पैकेट लेकर आए हैं उसमें टूटे हुई कुकीज़ से ज्यादा बिखरी हुई कुकीज़ थी।

मिलानो ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए है और इसका स्वाद हल्का कड़वा भी है। इसकी फिलिंग ठीक है और स्वाद अच्छा है। इसके टॉप पर न होने का कारण है इसका बाहर का हिस्सा, नहीं तो यह अच्छी चॉकलेट कुकी हो सकती है। बिखरी हुई कुकी होने के अलावा अगर आप इसको एक बाइट में खाते हैं तो यह आपको सूखी लेगेगी। जिसके बाद चॉकलेट फिलिंग ने इसका बचाव फिर से एक बार कर लिया है।

दावेदार

पारले प्लेटीना मिलानो चोको डिलाइट

कोको क्रीम से भरा हुआ 75 ग्राम का पैकेट 35/- रुपए का आता है। इसमें 6 कुकीज़ आती है और हर कुकी का वजन 12. ग्राम है। हर कुकी अलग पैक में आती है इसलिए इनको कहीं भी और कभी भी खाना आसान है।

100 ग्राम में 528 किलो कैलोरी और 38.0 ग्राम शुगर है।

इसकी शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

संबंधित आर्टिकल
ब्रिटानिया 50-50 या पारले क्रैक जैक- स्वादिष्ट स्वीट-सॉल्टी क्रैकर्स
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी

सनफीस्ट डार्क फैंटसी

पारले की तरह ही सनफीस्ट डार्क फैंटसी 75 ग्राम के पैकेट में आती है जिसमें 6 कुकी हैं। एक कुकी का वजन 12.5 ग्राम है। 75 ग्राम का पैकेट 30/- रुपए का आता है।

100 ग्राम में 504 किलो कैलोरी और 37.6 ग्राम शुगर है।

इसकी शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

ब्रांड पारले मिलानो चोको
डिलाइट
सनफीस्ट डार्क फैंटसी-चोको फिल्स
मात्रा 75 ग्राम 75 ग्राम
कीमत 35/- रुपए 30/- रुपए
कुकीज़ की मात्रा 6 6
चोको क्रीम की % 40% 38%
शेल्फ लाइफ 6 महीने 6 महीने
एक कुकी में किलो कैलोरी 63 किलो कैलोरी 63 किलो कैलोरी

निष्कर्ष

दोनों ब्रांड की कुकीज़ में स्वादिष्ट चॉकलेट फिलिंग है लेकिन डार्क फैंटसी, मिठास के कारण एक कदम आगे रहा।
मिलानो ज्यादा बिखरा हुआ था जिसको खाने में परेशानी हो रही थी। डार्क फैंटसी अपने हर वादे में सही रहा जिस कारण यह हमारा विजेता बन गया है।

पारले मिलानो बिखरा हुआ है सनफीस्ट डार्क फैंटसी के मुकाबले

मिश्री टॉप पिक- सनफीस्ट डार्क फैंटसी (Sunfeast Dark Fantasy) चोको फिल्स, 300 ग्राम

डार्क फैंटसी में चॉकलेट बीच में भरी हुई है। इसको खाते ही आपको चॉकलेट और क्रीस्प कुकी का बराबर स्वाद आता है।

मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 88/- रुपए*

*रिव्यू के समय

हमारे हिसाब से सनफीस्ट डार्क फैंटसी सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट से भरी कुकीज़ है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments