मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क रिव्यू (Mother Dairy Chillz – Chocolate Swirl Flavored Milk Review)
mother-dairy-chocolate-milk-review

मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क रिव्यू (Mother Dairy Chillz – Chocolate Swirl Flavored Milk Review)

हमने मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इसका स्वाद, स्थिरता और रंग कैसा है?

मदर डेयरी के फ्लेवर मिल्क प्रोडक्ट मार्किट में आसानी से उपलब्ध हैं। जैसे कि चॉकलेट, वनिला, केसर आदि। हमने मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क को टेस्ट किया है और इसको चखने के बाद हमारा यह कहना है।

दिलचस्प बात!
क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में सबसे महंगा मिल्कशेक न्यू यॉर्क में $100 (लगभग 7.500/- रुपए) में बेचा गया है। इस मिल्कशेक में ऐसा क्या है जिस कारण यह इतना महंगा है। इस मिल्कशेक को प्रीमियम सामग्री से बनाया गया है। यह सामग्री पूरी दुनिया की अलग- अलग जगह से लाई गई है और मिल्कशेक को स्वारोवस्की गिलास (Swarovski Encrusted Glass) में दिया जाता है।

मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क (Mother Dairy Chillz – Chocolate Swirl Flavored Milk) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • 100 ग्राम चॉकलेट फ्लेवर मिल्क से 74 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
  • इसमें प्रमाणित प्राकृतिक और सिंथेटिक फूड रंग हैं।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 35 दिन है।
  • इसको बनाने के लिए डबल टोन्ड मिल्क का इस्तेमाल किया गया है।

मदर डेयरी चिल्स- चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क

मदर डेयरी के चॉकलेट फ्लेवर मिल्क बहुत ज्यादा मीठा है और इसमें चॉकलेट की कमी लगती है।

कीमत- 20/- रुपए*

मात्रा- 200 एमएल

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन मदर डेयरी चिल्स चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क

कीमत और पैकेजिंग– मदर डेयरी चिल्स चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क के पैक का रंग पिंक और पर्पल है। इसकी कीमत 20/- रुपए है जिसको किफायती दाम कह सकते हैं। यह पैक ट्रेवल फ्रेंडली नहीं है। इस पैक को घर की सुविधा में ही इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जहां गिलास उपलब्ध है।

मदर डेयरी चिल्स चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क

रंग और स्थिरता- मदर डेयरी चिल्स चॉकलेट स्विर्ल फ्लेवर मिल्क का रंग दूध वाली चाय जैसा लगता है और चॉकलेट मिल्क जैसा नहीं लगता है। इसकी स्थिरता पतली है और क्रीमी नहीं है। यह चॉकलेट फ्लेवर मिल्क है जिसको डबल टोन्ड मिल्क से बनाया गया है। इससे आप गाढ़ा मिल्कशेक वाली स्थिरता की उम्मीद ना करें।

स्वाद- मदर डेयरी का चॉकलेट मिल्कशेक चीनी से भरा हुआ है और अधिकतर बड़े लोगों को इसका फ्लेवर ज्यादा मीठा लगेगा। इसमें चॉकलेट फ्लेवर की कमी लगेगी और आर्टिफिशियल जैसा महसूस होगा। अगर आपको मीठी ड्रिंक्स पसंद नहीं है तो यह आपके लिए नहीं है।

बच्चों का रिव्यू- यह बेवरेज बड़ों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है तो हमने इस रिव्यू में बच्चों (उम्र 6 से 12 साल तक) को भी शामिल किया है। इसके स्वाद के बारे में बच्चों का यह कहना है। हैरानी की बात है कि बच्चों को यह बेहद पसंद आया है और बच्चें इस बेवरेज को 100% दोबारा पीना चाहते हैं। तो हम यह कह सकते हैं कि यह ड्रिंक बच्चे खेलते समय पी सकते हैं जिससे बच्चे कार्बोनेट ड्रिंक्स से दूर रहें। और साथ ही चॉकलेट फ्लेवर मिल्क आपको किफायती दाम में मिल जाता है।

मिश्री रेटिंग (0-5)- बड़ों ने इस बेवरेज को 2 मिश्री दी है और वहीं बच्चों ने इसे 4 मिश्री दी है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments