फार्गेनिक आयुष काढ़ा रिव्यू (Farganic Ayush Kadha Review)
Farganic Ayush Kadha Review

फार्गेनिक आयुष काढ़ा रिव्यू (Farganic Ayush Kadha Review)

फार्गेनिक आयुष काढ़ा बनाने के लिए सिर्फ 4 सामग्री का उपयोग किया गया है। क्या हैं वो? यहां से जानें।

खराश, इम्यूनिटी स्ट्रोंग बनाने के लिए, सांस की परेशानी के लिए काढ़ा बेस्ट होते हैं। आमतौर पर काढ़ा घर में बनाया जाता है लेकिन जरुरी नहीं कि सभी सामग्री आपको घर में मिल जाए। और यहां पर पेक्ड काढ़ा अपना काम करता है। कई ब्रांड इम्यूनिटी स्ट्रोंग बनाने वाले प्रोडक्ट लांच कर रहे हैं जिनमें काढ़ा और ड्रिंक मिक्स शामिल हैं। हमने फार्गेनिक आयुष काढ़ा का रिव्यू किया है जिसमें स्वाद, टैक्शर और सामग्री पर ध्यान दिया गया है।

फार्गेनिक आयुष काढ़ा से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About Farganic Ayush Kadha)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
  • इसमें 4 प्राकृतिक सामग्री है।

#फर्स्टइंप्रेशन फार्गेनिक आयुष काढ़ा

कीमत और पैकेजिंग- फार्गेनिक आयुष काढ़ा 200 ग्राम के प्लास्टिक टप में आता है जिसकी कीमत 399/- रुपए है।

फार्गेनिक आयुष काढ़ा

सामग्री- इस काढ़े में कुल 4 सामग्री है- दालचीनी पाउडर (20%), काली मिर्च पाउडर (30%), सोंठ पाउडर (30%) और तुलसी पाउडर (20%)। पैक पर पोषण लेबल नहीं है और साथ ही प्रेजरवेटिव भी नहीं हैं।

टैक्शर और खुशबू- पैक खोलते ही सोंठ और काली मिर्च की खुशबू आती है। पाउडर मोटा है और पैक पर बताई गई सामग्री आप साफ- साफ देख सकते हैं।

काढ़ा कैसे बनाएं- पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने काढ़ा बनाया है। 250 एमएल पानी उबालें, आधा चम्मच काढ़ा मिलाएं और 5-7 मिनट के लिए पानी उबलने दें। काढ़ा बनने के बाद इसका रंग बहुत गहरा आता है।

फार्गेनिक आयुष काढ़ा कैसे करें इस्तेमाल

स्वाद- काढ़ा गर्म है और काली मिर्च, सोंठ का स्वाद आता है। पाउडर अच्छे से मिक्स हो जाता है। काढ़ा छानने के बाद भी कुछ टुकड़े देखने को मिलते हैं। इसका स्वाद बैलेंस है। मार्किट में मौजूद बाकी काढ़े की तरह इसका स्वाद दवाई की तरह नहीं है ब्लकि प्रकृतिक है।

फार्गेनिक आयुष काढ़ा रिजल्ट

पूरी तरह से देखा जाए तो इसमें स्वीटनर और प्रेजरवेटिव नहीं हैं। स्वीटनर ना होने के कारण इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार काढ़ा पकने के बाद शहद या गुड़ डाल सकते हैं।

फार्गेनिक आयुष काढ़ा

फार्गेनिक आयुष काढ़ा में 4 प्राकृतिक सामग्री हैं और इसमें मिठास नहीं मिलाई गई है।

कीमत- 399/- रुपए*

मात्रा- 200 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री रेटिंग (0-5)- हमारी तरफ से फार्गेनिक आयुष काढ़ा को 4 मिश्री मिलते हैं।

*आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का रिव्यू करते समय हम संपूर्ण रूप से विचार करते हैं। इस दौरान हम सामग्री और इनसे होने वाले फायदो को भी देखते हैं। इसके साथ ही हम बाकी चीजों को भी देखते हैं जैसे कि क्वालिटी, कीमत आदि। ऐसी स्थिती में रेटिंग से प्रोडक्ट पर प्रभाव नहीं पड़ता है।
*हम उपयोगकर्ताओं से अनुरोद करते हैं इन प्रोडक्ट को रोजाना डाइट में शामिल करने से पहले लेबल अच्छे से पढ़े और प्रमाणित आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह जरुर लें। हर इंसान अलग होता है और हर किसी को एक ही प्रोडक्ट से अलग- अलग फायदे हो सकते हैं।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments