स्वादिष्ट बिस्किट चाय के लिए- मिश्री रिव्यू (Tastiest Nice Biscuit For Your Tea – Mishry Reviews)
tastiest biscuit review-mishry

स्वादिष्ट बिस्किट चाय के लिए- मिश्री रिव्यू (Tastiest Nice Biscuit For Your Tea – Mishry Reviews)

दो दिन तक तीन बिस्किट की बड़ी ब्रांड (ब्रिटानिया, पारले और सनफीस्ट) के बिस्किट को एक के बाद एक टेस्ट कर हम यह कह सकते हैं कि ब्रिटानिया नाइस टाइम (Britannia Nice Time) बाकी सभी बिस्किट के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है।

एक नाइस बिस्किट (Nice Biscuit) नारियल फ्लेवर में होता है जिसपर चीनी के दानें डाले जाते हैं। अकसर इस तरह के बिस्किट को चाय के साथ खाया जाता है और खासकर यह इंग्लैंड और यूरोप के कुछ हिस्सों में काफी पॉपुलर हैं। भारत में मौजूद कुछ ही ब्रांड हैं जो परफेक्ट नारियल के फ्लेवर, बिस्किट के क्रंच और ऊपर डाली गई चीनी को एक साथ अच्छे से लेकर आ पाते हैं। दो दिन तक तीन बिस्किट की बड़ी ब्रांड (ब्रिटानिया, पारले और सनफीस्ट) के बिस्किट को एक के बाद एक टेस्ट कर हम यह कह सकते हैं कि ब्रिटानिया नाइस टाइम (Britannia Nice Time) बाकी सभी बिस्किट के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है।

मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट बिस्किट चाय के लिए

मिश्री टॉप पिक- ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट, 150 ग्राम

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट हलका. क्रंची और स्वादिष्ट है। बिस्किट पर डाली गई चीनी की मात्रा एकदम सही है।

कीमत- 22/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

किन कारण से ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट हमारा टॉप पिक है?
स्वादिष्ट नाइस बिस्किट चाय के लिए बेस्ट बिस्किट को चुनने के लिए हमने दो बातों का खास ध्यान रखा है- क्रंच और फ्लेवर।
क्रंच- हमने यह देखा है कि खुद बिस्किट में कितना क्रंच है और कैसे चीनी के दानों के मिलने से इसका स्वाद बढ़ जाता है। ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट में यह दोनों चीजें बैलेंस हैं। बिस्किट खुद से ही हलका और क्रंची है और इसमें डाली गई चीनी की मात्रा एकदम सही है। बाकी दो बिस्किट में हमें लगा कि चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा है।
ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट बाकी बिस्किट के मुकाबले सबसे बड़े (हालांकि ज्यादा अंतर से नहीं) होने के साथ ही सबसे क्रंची भी है। और यह क्रंच सिर्फ चीनी के दानों से नहीं आया है।
फ्लेवर- पारंपरिक तौर पर नाइस बिस्किट में हलका नारियल का फ्लेवर होता है जो इसकी मिठास का कारण होता है। ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट में चीनी और नारियल का फ्लेवर सबसे ज्यादा सही है जिस कारण ह चाय के साथ खाने के लिए परफेक्ट है।

हमारा रिव्यू प्रोसेस

ब्रांड रिव्यूड

पारले 20-20 नाइस (बिग बास्किट पर खरीदें)

ब्रिटानिया नाइस टाइम (अमेज़न पर खरीदें)

सनफीस्ट नाइस बिस्किट (अमेज़न पर खरीदें)

हमने ब्रांड को कैसे चुना

जो फैक्टर ब्रांड को चुनने में असर करते हैं वो हैं कीमत और ब्रांड कितनी पॉपुलर है। ब्रांड जैसे कि पारले, ब्रिटानिया और सनफीस्ट को सभी के द्वारा जाना जाता है। इन ब्रांड का दावा है कि यह ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट देते हैं। इसके साथ ही यह ध्यान में रखना बेहद जरुरी है कि हम किस तरह के प्रोडक्ट का रिव्यू कर रहे हैं। नाइस बिस्किट में नारियल का फ्लेवर होता है जिसमें चीनी के दानें डाले जाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने तीन बेस्ट ऑप्शन के साथ इस रिव्यू को पूरा किया है।

यह रिव्यू किसके लिए है?

पूरी दुनिया में बिस्किट सबसे पॉपुलर स्नैक्स हैं। और यह कहने की बात नहीं है कि सभी लोग बेस्ट और स्वादिष्ट बिस्किट की तलाश में रहते हैं। नाइस बिस्किट में अलग स्वाद होता है जिसमें नारियल और क्रंची कुकीज़ का मिश्रण खाने को मिलता है। जिन लोगों को इस तरह के बिस्किट पसंद हैं उन लोगों को इसकी मिठास हमेशा पसंद आती है। अगर आप ऐसे बिस्किट की तलाश में हैं जो आपकी भूख को शांत कर देगा और जिसको चाय के साथ भी खा सकते हैं, तो यह रिव्यू आपके लिए है।

यह भी पढ़ें- मिश्री रिव्यू- बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट।

रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

सभी ब्रांड में से बेस्ट का चुनाव करने के लिए हमने कुछ मापदंडों को तय किया है जिसके आधार पर सभी ब्रांड को रिव्यू किया जाएगा। इन सभी ब्रांड को उन चीजों को ध्यान में रखते हुए रिव्यू किया है जिससे ग्राहक भी अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं। इन मापदंडों के बारे में जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं-

  1. क्रंच- हालांकि कई प्राकर के बिस्किट सोफ्ट होते हैं लेकिन इस तरह के बिस्किट को क्रंच के लिए जाना जाता है जो इसके स्वाद और ग्राहकों को बढ़ा देता है।
  2. फ्लेवर- आटे और नारियल के स्वाद को एकसाथ लेकर आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। और इसके साथ ही इस प्रकार के बिस्किट में सही मात्रा में मीठा होना जरुरी है।

दोनों मापदंडों को ध्यान में रखते हुए बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट इस रिव्यू का विजेता है।

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट हलका, क्रंची और स्वादिष्ट है। इन बिस्किट पर डाली गई चीनी की मात्रा एकदम सही है।

पारले 20-20 नाइस (बिग बास्किट पर खरीदें) पर चीनी के दानें बहुत ज्यादा हैं, हालांकि दानें छोटे हैं लेकिन हर एक बिस्किट पर इनकी मात्रा बहुत ज्यादा है। साथ ही बिस्किट बहुत पतले हैं और बाकी ब्रांड के मुकाबले सबसे छोटे भी हैं। आखिर में, इनमें नारियल का फ्लेवर बहुत कम है। इसको खाने का अनुभव हमारा संतोषजनक नहीं है।

सनफीस्ट नाइस बिस्किट (अमेज़न पर खरीदें) में चीनी के दानों की मात्रा बहुत ज्यादा है लेकिन बड़े और चंकी क्रिस्टल हैं। हर बाइट को खाने के बाद लगता है कि आप बिस्किट कम और चीनी ज्यादा खा रहे हैं। इसमें नारियल का फ्लेवर बहुत कम है।

निष्कर्ष

मिश्री टॉप पिक- ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट खुद ही हलका और क्रंची है और साथ ही इसमें डाली गई चीनी के दानों की मात्रा भी परफेक्ट है। बाकी दो ब्रांड में हमें लगा कि चीनी के दानों की मात्रा बहुत ज्यादा है। ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट बाकी बिस्किट के मुकाबले सबसे बड़े (हालांकि बड़े अंतर से नहीं) होने के साथ ही सबसे क्रंची भी है। और यह क्रंची सिर्फ चीनी के दानों से नहीं आया है। ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट में चीनी और नारियल का फ्लेवर अच्छा है और यह आपका चाय के साथ खाने के लिए अच्छा साथी बन सकता है।

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट, 150 ग्राम

ब्रिटानिया नाइस टाइम बिस्किट हलका. क्रंची और स्वादिष्ट है। बिस्किट पर डाली गई चीनी की मात्रा एकदम सही है।

कीमत- 22/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments