बेस्ट एलोवेरा जूस- मिश्री रिव्यू (Best Aloe Vera Juice To Buy – Mishry Reviews)
best aloe vera juice

बेस्ट एलोवेरा जूस- मिश्री रिव्यू (Best Aloe Vera Juice To Buy – Mishry Reviews)

हमने मार्किट में उपलब्ध पॉपलुर ब्रांड के एलोवेरा जूस को अपने रिव्यू के लिए चुना है। हमने सभी एलोवेरा को टेस्ट किया है और अपने रिव्यू को तैयार किया है। रिव्यू की विस्तार से जानकारी आर नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

प्राकृतिक एलोवेरा जूस एसिडिक और थोड़ा स्वीट फ्लेवर होता है। इसकी महक अजीब सी होती है जिसको कोई टेस्ट नहीं करना चाहेगा। लेकिन इससे जुड़े फायदो के लिए एलोवेरा जूस जरुर पीना चाहिए। मार्किट में यह बोतल में मिलता है जिससे यह आसानी से लोगों को मिल जाता है। इसकी सेल्फ लाइफ 6 महीने से 1 साल तक के लिए होती है।

 

एलोवेरा जूस खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

 

  1. एलोवेरा की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए (लगभग 95%)
  2. फाइबर (प्लप होना चाहिए)
  3. स्वाद में असली एलोवेरा की तरह होना चाहिए (इस रिजल्ट पर आने के लिए हमने कुछ एलोवेरा को टेस्ट किया है)

हमने एलोवेरा की 10 ब्रांड को टेस्ट किया है और पैकिंग पर दिए गए आहार की जानकारी को ध्यान से पढ़ा है। इन सबको देखने के बाद हम इस नतीजे पर आएं है कि बेस्ट एलोवेरा जूस- पतंजलि आयुर्वेद है।

 

मिश्री टॉप पिक- पतंजलि एलोवेरा जूस

 

पतंजलि जूस- एलोवेरा, फाइबर, 1 लीटर

पतंजलि एलोवेरा जूस मिश्री के द्वारा बेस्ट चुना गया है। इसमें प्राकृतिक स्वाद है, हाई कंसंट्रेशन और इसकी कीमत सामान्य है।

पतंजलि एलोवेरा जूस में 9.47 एमएल एलोवेरा पल्प है और 10 एमएल में 94.7% फाइबर होता है। इसका स्वाद प्राकृतिक एलोवेरा जैसे है। इसकी कीमत भी सामान्य है। इसकी 1 लीटर बोतल 200/- रुपए की आती है और सेल्फ लाइफ 6 महीने की होती है।

 

यह भी पढ़ें- एलोवेरा के फायदे पूरे शरीर के लिए।

 

हमारा रिव्यू प्रोसेस

 

यह रिव्यू किसके लिए है?

अगर आपको लगता है कि एक गिलास एलोवेरा का जूस आपको स्वादिष्ट लगेगा तो आप ग़लत हैं। लेकिन इसके फायदो की बात की जाए तो बहुत सारे हैं और इसमें प्राकृतिक आयुर्वेद की खूबियां भी है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो अपनी सेहत को लेकर सावधान हैं और एलोवेरा के फायदे लेना चाहते हैं।

एलोवेरा जूस आयुर्वेद प्रोडक्ट है इसलिए यह FSSAI के दायरे में नहीं आता है। जिस कारण इस पर आपको FSSAI का मार्क नहीं मिलेगा।

 

हमने ब्रांड को कैसे चुना?

हर बार की तरह इस बार भी हमने उन ब्रांड को चुना जो मार्किट में पॉपुलर हैं और आसानी से मिल जाती हैं। एलोवेरा आयुर्वेदिक है इसलिए इसको बनाने वाली सारी कंपनी का नाम आपको घरेलू लगेगा।

 

ब्रांड रिव्यूड

पतंजलि एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

बैद्यनाथ एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

विट्रो नेचुरल्स एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

हर्बल ट्रेंड एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

कपिवा एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

जीवा एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

श्री श्री ततवा एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

न्यूट्रीऑर्ग  एलोवेरा जूस (अमेज़न पर खरीदें)

न्यो हर्ब

नरिश वाइटल

 

यह सभी ब्रांड दिल्ली-एनसीआर की मार्किट में आसानी से मिल गई। जो लोग दिल्ली-एनसीआर से बाहर रहते हैं वो लोग इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

टीम मिश्री

 

ब्रांड एलोवेरा की % पल्प/ फाइबर सेल्फ लाइफ साइज/ कीमत
पतंजलि NA हां 6 महीने 1 लीटर- 200/- रुपए
बैद्यनाथ 100 % हां 24 महीने 1 लीटर- 230/- रुपए
विट्रो नेचुरल्स 99 % हां 24 महीने 1 लीटर- 325/- रुपए
हर्बल ट्रेंड 96 % हां 12 महीने 1 लीटर- 220/- रुपए
कपिवा 100 % हां 18 महीने 1 लीटर- 240/- रुपए
जीवा 96 % हां 18 महीने 500 एमएल- 220/- रुपए
श्री श्री ततवा NA NA 15 महीने 1 लीटर- 250/- रुपए
न्यूट्रीऑर्ग 99% हां 24 महीने 350 एमएल- 545/- रुपए
न्यो हर्ब 95% NA 18 महीने 1 लीटर- NA
नरिश वाइटल 96% NA 18 महीने 500 एमएल- 399/- रुपए

 

रिव्यू करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा गया

हमने 10 ब्रांड को जांचने के लिए चार बातों का खास ध्यान रखा है। इन चारों चीज़ों में जो पास हो गया उसी ब्रांड को हमने बेस्ट कहा है।

एलोवेरा की मात्रा- जूस में एलोवेरा की मात्रा यह बताती है कि बेवरेज कितना अच्छा है।

पल्प/ फाइबर की मात्रा- एलोवेरा में कितना पल्प और फाइबर है यह जानना बहुत जरुरी है। साथ ही यह वज़न कम करने के लिए भी काम आता है।

कीमत- एलोवेरा की मात्रा भी काफी जरुरी है जब आप कई महीनों तक इसका सेवन करने वाले हैं।

नकली रंग/ फ्लेवर- इन दोनों चीज़ों से जूस की अच्छाई कम हो जाती है।

 

निष्कर्ष

पतंजलि एलोवेरा जूस हमारे रिव्यू में टॉप पर आया है। इसमें एलोवेरा की मात्रा ज्यादा है और इसकी कीमत भी सामान्य है।

 

मिश्री टॉप पिक- पतंजलि एलोवेरा जूस

 

पतंजलि जूस- एलोवेरा, फाइबर, 1 लीटर

पतंजलि एलोवेरा जूस मिश्री के द्वारा बेस्ट चुना गया है। इसमें प्राकृतिक स्वाद है, हाई कंसंट्रेशन और इसकी कीमत सामान्य है।

 

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

 

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments