Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न: #फर्स्टइंप्रेशन (Act II’s Olive Oil Diet Popcorn: #FirstImpressions)
diet-popcorn-olive-oil-mishry

Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न: #फर्स्टइंप्रेशन (Act II’s Olive Oil Diet Popcorn: #FirstImpressions)

इससे पहले हमें लो कैलोरी डाइट पॉपकॉर्न अच्छा लगा था। लेकिन Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न (Act II’s Olive Oil Diet Popcorn) ने हमें निराश किया है क्योंकि इसको चबाना पड़ रहा था और इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं है।

ऑलिव ऑयल को बाकी वेजिटेबल ऑयल के मुकाबले सेहतमंद ऑप्शन माना जाता है क्योंकि इसमें अच्छा फैट होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इस लाभदायक तेल को अगर पॉपुलर स्नैक्स जैसे कि पॉपकॉर्न बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो कैसा रहेगा? आपको सोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि Act II की डाइट पॉपकॉर्न की नई रेंज में पॉपकॉर्न का नया प्रकार लेकर आया है। इसको ऑलिव ऑयल के साथ बनाया गया है जिसमें 41 कैलोरी है। आइए देखते हैं कि डाइट पॉपकॉर्न की क्वालिटी अच्छाई इसके स्वाद में भी है।

Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न (Act II’s Olive Oil Diet Popcorn) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसमें 41 कैलोरी है।
  2. इसमें 0% ट्रांस फैट है।
  3. इसको बनाना आसान है।
  4. इसकी शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
  5. बाकी ब्रांड के मुकाबले यह ज्यादा सेहतमंद माना जाता है।

Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न, 70 ग्राम

इस पॉपकॉर्न को ऑलिव ऑयल से बनाया गया है और इसमें 41 कैलोरी है।

कीमत- 30/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

संबंधित आर्टिकल
#फर्स्टइंप्रेशन- Act II कारमेल ब्लिस पॉपकॉर्न (Act II Caramel Bliss Popcorn)
#फर्स्टइंप्रेशन- पीवीआर 4700 बीसी गोरमेंट पॉपकॉर्न।
#फर्स्टइंप्रेशन- Act II’s लेस सोल्ट डाइट पॉपकॉर्न (Act II’s Less-Salt Diet Popcorn)

#फर्स्टइंप्रेशन- Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न

इससे पहले हमें लो कैलोरी डाइट पॉपकॉर्न अच्छा लगा था। लेकिन Act II’s ऑलिव ऑयल डाइट पॉपकॉर्न (Act II’s Olive Oil Diet Popcorn) ने हमें निराश किया है क्योंकि इसको चबाना पड़ रहा था और इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं है। मक्का के दाने अच्छे से पॉप नहीं हो रहे थे जिससे इस स्नैक्स को खाने का अनुभव अच्छा नहीं हो पाता है। हालांकि ऑलिव ऑयल के फायदे कई हैं लेकिन यह हमें पसंद नहीं आया है।

इसकी सामग्री की लिस्ट में ऑलिव ऑयल से पहले ताड़ का तेल (Palm Oil) को दिखाया गया है। कानून के अनुसार, सामाग्री को उनके इस्तेमाल की गई मात्रा के अनुसार दिखाना होता है। अगर इसमें कम ऑलिव ऑयल है तब भी यह स्वादिष्ट नहीं है। हम सोच रहे हैं कि कोई क्यों इस स्नैक्स को चुनेगा। यह सही है कि इसमें कैलोरी की मात्रा कम है लेकिन Act II के खुद के कई पॉपकॉर्न के प्रकार हैं जो इसी कैलोरी की मात्रा के साथ आते हैं जिनका स्वाद अच्छा होता है।

हम इसको दोबारा नहीं खरीदेंगे।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments