कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल रिव्यू (Kati Patang NOT Non-Alcoholic Sparkling Cocktails Review)
kati-patang-not-non-alcoholic-sparkling-cocktails-review

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल रिव्यू (Kati Patang NOT Non-Alcoholic Sparkling Cocktails Review)

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल (Kati Patang NOT Non-Alcoholic Sparkling Cocktails) फिज़ी बेवरेज है जो क्लासिक कॉकटेल के तीन फ्लेवर से प्ररित है। यह ओरिजिनल के बेहद करीब है।

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल रिव्यू ने हमें दिलकश तरीके से हैरान कर दिया है। स्वाद और क्वालिटी के मामले में ब्रांड ने अच्छा काम किया है। सुरक्षित पैकेजिंग प्लास प्वाइंट है।

त्योहार और उत्सव धूम- धाम से मनाने के लिए होते हैं, कैलोरी गिनने के लिए नहीं। जैसे खाना जरूरी है वैसे ही ड्रिंक्स की भी महत्वपूर्ण जगह है।

यदि आप नामित ड्राइवर हैं या आपकी उम्र कम है या सिर्फ अल्कोहल का सेवन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपके लिए वर्जिन कॉकटेल हैं!

नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल। सुनने में मज़ा नहीं आया और स्वादिष्ट नहीं है, सही कहा?

हमारे कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल रिव्यू से आप आनंदमय तरीके से हैरान रह जाएंगे! ऐसा रोजाना नहीं होता है कि आपको प्राकृतिक सामग्री से बनी क्लासिक कॉकटेल के फ्लेवर से प्ररित कार्बोनेटेड बेवरेज देखने को मिल जाए।

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल तीन फ्लेवर में उपलब्ध हैं। कॉकटेल मिक्सर की तरह इनमें कुछ मिक्स करने की जरूरत नहीं है।

1. पैकेजिंग

हमने 6 का पैक ऑर्डर किया था जिसमें हर फ्लेवर की दो बोतल थी। पैक पर दो लेबल थे – बोतल और ढक्कन पर।

अगर आप बोतल पर बनी तस्वीर को ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि कैसे सामग्री/ फ्लेवर को दर्शाया गया है। इन्हें टिकाऊ गत्ते के बॉक्स में डिलीवर किया गया था।

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल
कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक स्पार्कलिंग कॉकटेल

2. उपलब्ध फ्लेवर

फिलहाल ब्रांड के तीन फ्लेवर उपलब्ध हैं – 

  • कटी पतंग नोट जिन एंड टॉनिक
  • कटी पतंग नोट कॉस्मोपॉलिटन
  • कटी पतंग नोट ओल्ड फैशन्ड

3. पोषण की जानकारी

तीनों कटी पतंग बेवरेज के 100 एमएल के अनुसार पोषण की जानकारी कुछ इस प्रकार है – 

  • नोट जिन और टॉनिक – 47.48 किलो कैलोरी, 11.87 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (जिसमें से 10.97 ग्राम चीनी है)
  • नोट कॉस्मोपॉलिटन – 29.76 किलो कैलोरी, 7.44 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (जिसमें से 6.80 ग्राम चीनी है)
  • नोट ओल्ड फैशन्ड – 19.2 किलो कैलोरी, 4.8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (जिसमें से 4.36 ग्राम चीनी है)

तीनों फ्लेवर में न के बराबर प्रोटीन और फैट है।

4. शेल्फ लाइफ

इन नॉन- अल्कोहलिक बेवरेज की शेल्फ लाइफ 12 महीने है।

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया

किसी भी स्टेज पर ब्रांड के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि इस बेवरेज को अल्कोहल में मिक्स करना है। क्या कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल के फ्लेवर ओरिजिनल फ्लेवर जैसे हैं?

1. देखने में

पूरी तरह से देखा जाए तो बोतल का चमकीला अवतार है। लेबल जानकारीपूर्ण है लेकिन बोल्ड नहीं है। इन पर ग्राफिक्स स्पष्ट हैं लेकिन फिर भी न्यूनतम हैं।

यह अच्छे से बनाए गए सेल्टज़र हैं जिनमें से प्रमाणित प्राकृतिक फूड कलर की महक आती है।

  • नोट जिन एंड टॉनिक – बेरंग
  • नोट कॉस्मोपॉलिटन – रौज़ी
  • नोट ओल्ड फैशन्ड – डीप एम्बर

2. खुशबू

क्या इस्तेमाल की गई सामग्री के अनुसार खुशबू है? अगर हां, तो क्या खुशबू बहुत ज्यादा है?

  • नोट जिन एंड टॉनिक – मीठी, फ्रूटी/ खट्टी और मिंटी खुशबू।
  • नोट कॉस्मोपॉलिटन – क्रैनबेरी और ऑरेंज।
  • नोट ओल्ड फैशन्ड – अच्छी वनीला खुशबू

3. फ्लेवर

फ्रूटी, खट्टापन या अल्कोहल का कड़वा स्वाद, क्या नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल फ्लेवर पर्याप्त है?

फ्लेवर के लिए क्या इस्तेमाल किया गया है?

4. कैलोरी

आमतौर पर कॉकटेल मिक्सर में हाई कैलोरी नहीं होती है। 100 एमएल से आपको 50-90 किलो कैलोरी मिलती है। जो लोग अल्कोहल कम करना चाहते हैं क्या उनके लिए यह फिज़ी बेवरेज सही ऑप्शन है।

क्या आपको पता है – 

सोडा, स्पार्कलिंग वॉटर, टॉनिक वाटर और सेल्टज़र समान नहीं हैं, हालांकि यह काफी समान दिख सकते हैं?

इन सभी में मुख्य अंतर इनके फ्लेवर प्रोफाइल और प्रोसेसिंग तरीके में है।

सेल्टज़र सबसे सिंपल है। यह कार्बोनेटेड प्लेन वॉटर है जिसे फ्लेवर से भरपूर बनाने के लिए प्राकृतिक फल की खुशबू/ तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

सोडा सेल्टज़र जैसा होता है लेकिन इसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम साइट्रेट, फॉस्फेट जैसे मिनरल होते हैं। यह कॉकटेल के साथ सबसे अच्छी तरीके से काम करता है।

टॉनिक वाटर, जीएंडटी (G&T) का बेस, अपने लो कैलरी के कारण पॉपुलर हो रहा है।

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल रिव्यू

कटी पतंग कॉकटेल के तीन फ्लेवर
कटी पतंग कॉकटेल के तीन फ्लेवर
जरूर बातें नोट जिन एंड टॉनिक नोट कॉस्मोपॉलिटन नोट ओल्ड फैशन्ड
मुख्य सामग्री कार्बोनेटेड पानी, अनानास का रस कंसंट्रेट (11%), चीनी, मैलिक एसिड।

कुनैन मुक्त।

कार्बोनेटेड पानी, अनानास का रस कंसंट्रेट (11%), चीनी, मैलिक एसिड। कार्बोनेटेड पानी, अनानास का रस कंसंट्रेट (11%), चीनी, शून्य अल्कोहल सुगंधित कड़वा।
कीमत 130/- रुपए 130/- रुपए 130/- रुपए
शेल्फ लाइफ 12 महीने  12 महीने  12 महीने 
कैलोरी 47.48 किलो कैलोरी 29.76 किलो कैलोरी 19.2 किलो कैलोरी

1. जिन एंड टॉनिक

स्वाद - 4/5
नयापन - 4/5

विशेषताएं

  • कटी पतंग जीएंडटी (G&T) कुनैन मुक्त (quinine free) है।
  • 100 एमएल से 50 किलो कैलोरी मिलती है।
  • इस फ्लेवर में मीठी और मिंटी खुशबू का अच्छा मिश्रण है।
  • इस मिश्रण में अनानस जूस कंसंट्रेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • सीधी सूरज कि किरणों से दूर रखने की सलाह दी जाती है।

अच्छी बातें

  • कटी पतंग का यह फ्लेवर ओरिजिनल अल्कोहल के सबसे करीब है।
  • फ्लेवर का ताज़ापन मौजूद है। हमें पसंद आया!
  • इसमें टॉनिक वाटर की कड़वाहट है।
  • विस्तार से दी गई पोषण की जानकारी की सराहना की जाती है।

किसके लिए बेस्ट है

अल्कोहल का सेवन कम करने की कोशिश के लिए जीएंडटी (G&T) एक लाजवाब ऑप्शन है। इससे स्वाद के साथ समझौता भी नहीं करना पड़ता है।

रेगुलर अल्कोहल- बेस्ड जीएंडटी (200+ कैलोरी) के मुकाबले, कटी पतंग में 140 किलो कैलोरी कम है। अगर आप साथ में स्वादिष्ट पिज़्ज़ा की एक्सट्रा स्लाइस खाना चाहते हैं तो यह आपके लिए है।

कटी पतंग नोट जिन एंड टॉनिक बेरंग है
कटी पतंग नोट जिन एंड टॉनिक बेरंग है
कटी पतंग नोट जिन एंड टॉनिक में फिज़ीनेस मौजूद है
कटी पतंग नोट जिन एंड टॉनिक में फिज़ीनेस मौजूद है

आमतौर पर लाइम की स्लाइस के साथ जीएंडटी (G&T) को ऑन दी रॉक्स सर्व किया जाता है। जिन टू टॉनिक का अनुपात इस पर निर्भर करता है कि आपको कॉकटेल कितनी स्ट्रांग या लाइट चाहिए।

2. कॉस्मोपॉलिटन

स्वाद - 3/5
नयापन - 4/5

एनवाईसी (NYC) निर्धारित फिल्म से इसके बारे में पहली बार पता चलता था कि यह गर्ली ड्रिंक है – कॉस्मोपॉलिटन। क्रैनबेरी जूस, लाइम जूस, वोडका और ट्रिपल सेक, कॉस्मोपॉलिटन की रेसिपी पसंद के अनुसार हो सकती है।

देखने में कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉस्मोपॉलिटन में सुहावनी लगती है।

कटी पतंग नोट कॉस्मोपॉलिटन गुलाबी रंग की है
कटी पतंग नोट कॉस्मोपॉलिटन गुलाबी रंग की है
कटी पतंग नोट कॉस्मोपॉलिटन की खुशबू बबल गम की तरह है
कटी पतंग नोट कॉस्मोपॉलिटन की खुशबू बबल गम की तरह है

विशेषताएं

  • कटी पतंग कॉस्मोपॉलिटन में मीठी, बबल गम जैसी खुशबू है।
  • क्रैनबेरी और अनानस से खट्टापन आता है।
  • संतरे का इस्तेमाल खट्टे और मीठे फ्लेवर के लिए किया गया है।
  • प्राकृतिक फ्लेवर और प्राकृतिक समान फ्लेवर पदार्थ का उपयोग किया गया है।
  • इसमें प्रमाणित प्राकृतिक फूड कलर है।
  • यह 275 एमएल बोतल 4,6 और 12 के पैक में आती है।
  • शेल्फ लाइफ – 12 महीने।

अच्छी बातें

  • इसमें आर्टिफिशियल प्रेज़रवेटिव/ फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • इसकी मिठास खुशबू में जितनी गंभीर है उतनी स्वाद में नहीं है।
  • हमें फ्रूटी फ्लेवर अच्छा लगा है!
  • इसका रंग प्यारा है।
  • फिज़ी से ताज़ापन शामिल होता है।

किसके लिए बेस्ट है

गर्ल्स पार्टी? इससे रेडी-टू-सर्व कॉस्मोपॉलिटन हाउस पार्टी आसान हो जाती है। यह दिलचस्प प्रोडक्ट है जिसमें फ्रूटी खुशबू और स्वाद है।

3. ओल्ड फैशन्ड

स्वाद - 3/5
नयापन - 4/5

अपने नाम के अनुसार, ओल्ड फैशन्ड आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना 200 साल पहले था। बिटर (bitters) में शुगर क्यूब्स भीगे हुए, बोरबन के शॉट के साथ, संतरे का छिलका – यह क्लासिक ड्रिंक बनानी उतनी ही आसान है जितनी क,ख,ग।

कई बार बोरबन की जगह विस्की का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों स्पिरिट से मीठा, कड़वा, फ्रूट फ्लेवर बढ़ जाता है।

क्या यह कटी पतंग नॉन- अल्कोहलिक बेवरेज में क्लासिक बेवरेज की कड़वाहट है? क्या इसमें वनीला की मुलायम नटीनेस है?

कटी पतंग नोट ओल्ड फैशन्ड देखने में अल्कोहल की तरह है
कटी पतंग नोट ओल्ड फैशन्ड देखने में अल्कोहल की तरह है
कटी पतंग नोट ओल्ड फैशन्ड में वनीला खुशबू है
कटी पतंग नोट ओल्ड फैशन्ड में वनीला खुशबू है

विशेषताएं

  • तीनों में से इस फ्लेवर में सबसे कम कैलोरी है।
  • इसके साथ ही इसमें अनानस जूस कंसंट्रेट है और जीरो अल्कोहल सुगंधित कड़वाहट मिक्स की गई है।
  • एक बोतल में 275 एमएल बेवरेज है।
  • हमें बोरबन और वनीला की खुशबू का मिश्रण मिला है।

अच्छी बातें

  • इसका स्वाद विस्की फ्लेवर बेवरेज जैसा है, बिना अल्कोहल!
  • यह सभी प्राकृतिक सामग्री से बना है।
  • इसकी कड़वी खुशबूदार असली बेवरेज के बेहद करीब है।

किसके लिए बेस्ट है

क्या हैंगओवर से परेशान हैं? कटी पतंग नॉन- अल्कोहलिक बेवरेज आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

हमारे टॉप पिक और सलाह

बिना किसी शक के साथ हम कह सकते हैं कि कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक जिन एंड टॉनिक (G&T) हमारी पसंद है। यह हैरान कर देने वाले तरीके से असली बेवरेज के बेहद करीब है।

पूरी तरह से देखा जाए तो यह दिलचस्प पहल है। मुख्य सामग्री के बिना अल्कोहल जैसा स्वाद लाना, सुनने में नामुमकिन लगता है।

हालांकि फ्लेवर 100% वैसे नहीं हैं लेकिन बेस लेवल, तीनों बेवरेज ने अपने प्रेरित फ्लेवर के स्वाद के मामले में अच्छा काम किया है।

आखिर में

कोई नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल क्यों चुनेगा? क्या इसमें कोई मज़ा है?

हां! कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल का स्वाद हैरान कर देने वाले तरीके से क्लासिक कॉकटेल के बेहद करीब है।

हम इन क्विक और सुविधाजनक नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल की सलाह देते हैं क्योंकि इनमें आपको सामग्री मापने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही यह ताज़ा कर देने वाले बेवरेज हैं जिनमें कैलोरी की मात्रा कम है।

FAQs

कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब कुछ इस प्रकार है।

1. इन कॉकटेल में से बेस्ट फ्लेवर कौन- सा है? (Which flavor of these cocktails is the best?)

हमें जिन एंड टॉनिक बेस्ट फ्लेवर लगा है।

2. क्या इन कॉकटेल में आर्टिफिशियल फ्लेवर है? (Do these cocktails contain any artificial flavors?)

नहीं, कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल में आर्टिफिशियल फ्लेवर नहीं हैं।

3. क्या इन कॉकटेल में प्रेज़रवेटिव हैं? (Do these cocktails contain any preservatives?)

नहीं, कटी पतंग नोट नॉन- अल्कोहलिक कॉकटेल में प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।

4. इन कॉकटेल को कहां से खरीद सकते हैं? (How do I purchase these cocktails?)

इन कॉकटेल को आप 4,6, और 12 के पैक में अमेज़न से खरीद सकते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments