विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स रिव्यू (Wingreens Farms Appitas – Baked Pita Chips Review)
Wingreens Farms Appitas

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स रिव्यू (Wingreens Farms Appitas – Baked Pita Chips Review)

विनग्रीन्स फार्म की तरफ से बेक्ड पीता चिप्स क्रंची हैं। क्या फ्लेवर के मामले में यह हमारा दिल जीत पाते हैं?

कट्टी हुई सब्जियां, डिप्स और कुछ बेक्ड चिप्स से अच्छा और क्या हो सकता है। पहले के मुकाबले अब लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं कि उनको क्या खाना चाहिए। पैक्ड फूड खरीदते समय लोग अब सामग्री की जानकारी अच्छे से देखते हैं और खरीदने से पहले 2 दो बार जरुर सोचते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विनग्रीन्स फार्म बेक्ड पीता चिप्स- अपिताज़ लेकर आएं हैं वो भी अलग-अलग फ्लेवर में। हमने दो फ्लेवर ट्राई किए हैं- हेलापीनो बेक्ड चिप्स (Jalapeno baked chips) और सोर क्रीम एंड अनियन बेक्ड चिप्स (sour cream and onion baked chips)। इस प्रोडक्ट को लेकर हमारा यह कहना है।

हमने विनग्रीन्स फार्म के चिप एंड डिप भी ट्राई किया गया है।

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स (Wingreens Farms Appitas – Baked Pita Chips) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं।
  2. पीता चीप्स बेक्ड किए गए हैं फ्राई नहीं।
  3. इन मल्टीग्रेन चिप्स में गेंहू का आटा, बाजरे का आटा, माल्टेड जौ का आटा और ओट्स हैं।

अपिताज़ बेक्ड पीता चिप्स- हेलापीनो (Jalapeno)

अगर आपको अपनी चिप्स में हेलापीनो (Jalapeno) का स्वाद चाहिए है तो यह आपके लिए है।

मात्रा- 60 ग्राम, कीमत- 40/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

अपिताज़ बेक्ड पीता चिप्स- सोर क्रीम एंड अनियन

इन चिप्स में आपको चीज़ का स्वाद आएगा जो खाने में मज़ेदार है।

मात्रा- 60 ग्राम, कीमत- 40/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़ काले पैक में आते हैं। 60 ग्राम चिप्स का पैक 40/- रुपए का है। सामग्री को देखते हुए हमें लगता है कि इसकी कीमत सही है।

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स

हमने दो फ्लेवर ट्राई किए हैं- हेलापीनो (Jalapeno) और सोर क्रीम एंड अनियन। हेलापीनो बेक्ड चिप्स (Jalapeno baked chips) बहुत क्रंची और क्रिस्पी हैं। लेकिन दुख की बात है कि फ्लेवर उतना खास नहीं है। हेलापीनो (Jalapeno) के बीद आपको सिर्फ क्रिस्पी आटे का स्वाद आता है। हम चाह रहे थे कि इसमें कोई और भी फ्लेवर होते जिससे हम दोबारा इन चिप्स को खरीदने का मन बना पाते।

अब बात करते हैं सोर क्रीम एंड अनियन फ्लेवर बेक्ड चिप्स की। इनमें भी बहुत अच्छा क्रंच है। चीज़ का फ्लेवर बहुत अच्छे से बाहर आता है। खुशी की बात है कि इनमें नमक ज्यादा नहीं है। पूरी तरह से देखा जाए यह फ्लेवर चीज़ी फ्लेवर बहुत अच्छा है।

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स रिव्यू

इन दोनों में एक जैसी बात यह है कि अधिकतर पीता चिप्स टूटे हुए थे जिस कारण से इनको खाने का अनुभव बहुत अच्छा नहीं हो पाता है।

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स रिव्यू

इनका आकार चौकोर होना चाहिए। लेकिन अधिकतर पीता चिप्स टूटी हुई हैं जिस कारण से इनको खाने का अनुभव खास नहीं हो पाता है।

विनग्रीन्स फार्म अपिताज़- बेक्ड पीता चिप्स रिव्यू

जहां तक फ्लेवर की बात है यह बेक्ड चिप्स आपके डिप के साथ बहुत अच्छे से मेल हो सकते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो पार्टी में सेहतमंद ऑप्शन ढूंढते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments