मसाला चाय के साथ बेस्ट रस्क कौन सा है- मिश्री रिव्यू (Best Rusk Brand For Your Masala Chai – Mishry Reviews)
best rusk-mishry

मसाला चाय के साथ बेस्ट रस्क कौन सा है- मिश्री रिव्यू (Best Rusk Brand For Your Masala Chai – Mishry Reviews)

क्या आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी सुबह की चाय के लिए कौन सा रस्क बेस्ट है। तो आप सही जगह आएं हैं। हमने 6 ब्रांड के रस्क का रिव्यू किया है जिसकी पूरी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

सुबह की चाय को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए आप रस्क खा सकते हैं। रस्क खाने से आपकी मसाला चाय आपको और भी अच्छी लगेगी। लेकिन चाय का स्वाद बिगढ़ न जाए इसके लिए आपको बेस्ट रस्क का चुनाव करना होगा। यह ब्रैड के मुकाबले सख्त होता है। बेस्ट रस्क के बारे में पता लगाने के लिए हमने 6 ब्रांड के रस्क का रिव्यू किया है। हमने इनको मिश्री सीक्रेट सोस के साथ टेस्ट किया है और ब्रिटानिया टोस्टी ने हमारे रिव्यू में टॉप किया है।

मिश्री टॉप पिक- ब्रिटानिया टोस्टी

ब्रिटानिया टोस्टी रस्क, 200 ग्राम

ब्रिटानिया टोस्टी हमारे रिव्यू में बेस्ट साबित हुआ है। यह चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है। इसका रंग परफेक्ट है साथ ही यह क्रंची भी है। इसको खाने के बाद जो मीठा स्वाद आता है वो आपको अच्छा लगेगा।

ब्रिटानिया टोस्टी रस्क को चाय में डुबाने पर यह सही मात्रा में चाय को सोकता है। हमने टॉप चार ब्रांड के रस्क को चाय में 3 सेकेंड तक डुबाकर रखा। इनमें से कुछ तो डुबने के बाद ज्यादा गिले हो गए थे और कुछ तो चाय के कप में ही गिर गए। लेकिन ब्रिटानिया टोस्टी रस्क सिर्फ एक ऐसा रस्क है जो चाय में डुबाने के बाद भी क्रंची रहा।

मिश्री टॉप पिक (रनरअप)- पारले इलायची रस्क

पारले इलायची रस्क को डुबाने पर यह बहुत चाय को सोक लेता है। जिसके कारण खाने पर यह काफी मुलायम हो जाता है। पारले इलायची रस्क का टेस्ट अच्छा है और साथ ही यह प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट है।

ब्रांड रिव्यूड

पारले इलायची रस्क

ब्रिटानिया टोस्टी

पलबीस सूजी रस्क

मोडर्न मिल्क रस्क

हल्दीराम स्पेशल सूजी रस्क

हमने ब्रांड को कैसे चुना

भारत में रस्क को बहुत पसंद किया जाता है। इसी कारण लोकल मार्किट, रस्क के मामले में ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो रस्क के लिए भी पॉपुलर हैं जैसे कि ब्रिटानिया, पारले। हमने अपने हर रिव्यू की तरह इस रिव्यू में भी उन ब्रांड को शामिल किया है जो पॉपुलर हैं और आसानी से मिल जाती हैं। इसके अलावा हमने मॉडर्न और हल्दीराम ब्रांड को भी शामिल किया है जो मार्किट में पॉपुलर हैं।

सभी ब्रांड दिल्ली-एनसीआर में आसानी से मिल गई थी। इन ब्रांड के प्रोडक्ट को वो लोग भी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं जो दिल्ली-एनसीआर से बाहर रहते हैं।

टीम मिश्री

यह रिव्यू किसके लिए है?

रस्क को भारत में खूब मज़े से खाया जाता है। यह चाय के साथ खाने के लिए एकदम सही है। यह क्रंची और क्रीमी होता है। यह रिव्यू उन सभी लोगों के लिए है जो अपनी हर सुबह की चाय के स्वाद को रस्क के साथ दो गुना करना चाहते हैं।

हमने जांच कैसे की?

हमने रस्क को दो तरह के रिव्यू प्रोसेस में शामिल किया है। पहले प्रोसेस में हमने रस्क को ड्राए (सूखा) ही खाया है। और दूसरे प्रोसेस में हमने मिश्री सीक्रेट सोस का इस्तेमाल किया है। इसमें हमने हर ब्रांड के रस्क को 3 सेकेंड के लिए चाय में डुबाकर खाया है। रिव्यू करते समय हमने क्रंच और फ्लेवर का खास ध्यान रखा है।

हमने कैसे जांच की

रिव्यू करते समय हमने कुछ बातों का खास ध्यान रखा है। और इन सभी बातों को हर ब्रांड के रस्क में ढूढंने की कोशिश की है जिसकी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

  • क्रंचीनेस- रस्क का क्रंच सबसे ज्यादा जरुरी होता है। रस्क को ड्राए खाने पर और चाय में डुबकार खाने पर क्रंच होना बहुत जरुरी है।
  • स्वाद- सभी रस्क का टोस्टी टेस्ट होना जरुरी है। इसमें अलग अलग फ्लेवर मिलाने से, यह फ्लवेर रस्क के असली स्वाद के साथ मिल जाते हैं।
ब्रांड क्रंच फ्लेवर डुबाकर टेस्ट
ब्रिटानिया टोस्टी   बहुत क्रंची हल्का मीठा और इलाइची का स्वाद क्रंच रहता है
पारले इलाची बहुत क्रंची मीठा और क्रंची बहुत ज्यादा चाय सोक लेता है
मोडर्न मिल्क रस्क   क्रंची ड्राए, थोड़ा कड़वा, जला हुआ फ्लेवर NA
पलबीस सूजी रस्क   क्रंची बीच का फ्लेवर, मोटा, ड्राए मोटा
हल्दीराम स्पेशल सूजी रस्क   क्रंची मीठा, मिल्की सोफ्ट हो जाता है
पारले मिल्क रस्क क्रंची बहुत ड्राए और मिल्की NA

ड्राए टेस्ट का रिजल्ट

सभी रस्क को सूखा खाने पर सब वैसे ही थे जैसा एक रस्क को होना चाहिए। पारले, ब्रिटानिया, पलबीस और हल्दीराम ब्रांड मिश्री सीक्रेट सोस प्रोसेस के लिए चुने गए हैं। वहीं मॉडर्न ब्रांड के रस्क बहुत ड्राए हैं। इसके साथ ही पारले मिल्क रस्क भी मिश्री सीक्रेट सोस के लिए नहीं चुना गया।

मिश्री सीक्रेट सोस

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि जो ब्रांड ड्राए टेस्ट में पास हो जाएंगे उन ब्रांड को मिश्री सीक्रेट सोस के लिए चुना जाएगा। इसमें सभी ब्रांड के रस्क को तीन सेकेंड के लिए चाय में डुबाया जाएगा। जिसके बाद इनका क्रंच और फ्लेवर चखा जाएगा।

मिश्री सीक्रेट सोस का रिजल्ट

चाय में डुबाने वाले टेस्ट में ब्रिटानिया टोस्टी सफल रहा है। इसको चाय में तीन सेकेंड तक डुबाकर रखने के बाद भी इसमें क्रंच और फ्लेवर था। इसके अलावा पारले इलाइची का भी स्वाद अच्छा था। लेकिन यह रस्क चाय को ज्यादा सोक लेता है।

वीडियो- बेस्ट रस्क के बारे में यहां से देखें

https://www.youtube.com/watch?v=JIGl6n69NiA

मिश्री टॉप पिक- ब्रिटानिया टोस्टी

ब्रिटानिया टोस्टी हमारे रिव्यू में बेस्ट साबित हुआ है। यह चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है। इसका रंग एकदम सही है साथ ही यह क्रंची भी है। इसको खाने के बाद जो मीठा स्वाद आता है वो आपको अच्छा लगेगा।

ब्रिटानिया टोस्टी रस्क, 200 ग्राम

ब्रिटानिया टोस्टी हमारे रिव्यू में बेस्ट साबित हुआ है। यह चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है। इसका रंग एकदम सही है साथ ही यह क्रंची भी है। इसको खाने के बाद जो मीठा स्वाद आता है वो आपको अच्छा लगेगा।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments