नटी योगी रागी पंच खाखरा: #फर्स्टइंप्रेशन (Nutty Yogi Ragi Punch Khakhra: #FirstImpressions)
Nutty Yogi Ragi Punch Khakhra-mishry

नटी योगी रागी पंच खाखरा: #फर्स्टइंप्रेशन (Nutty Yogi Ragi Punch Khakhra: #FirstImpressions)

नटी योगी रागी पंच खाखरा सेहतमंद स्नैक्स होने का दावा करता है। क्या सच में ऐसा है? आइए पता लगाते हैं।

रागी एक पूरा अनाज है जिसको बड़े पैमाने में दक्षिण भारत में इस्तेमाल किया जाता है। देश के बाकी हिस्सों में रागी ने अपनी जगह आटे, चिप्स, लड्डू, डोसा, पैनकेक और टी- स्नैक्स के रूप में बनाने में सफल रहा है। रागी ग्लूटेन फ्री है और इसमें हाई फाइबर पाया जाता है। वजन कम करने की राह में चलने वाले लोगों की भी रागी मदद करता है।

जितना हम सेहतमंद टी- टाइम स्नैक्स पसंद करते हैं, इसके साथ ही हम फ्लेवर को भी पसंद करते हैं। हमने टी- टाइम स्नैक्स नटी योगी रागी पंच खाखरा को टेस्ट किया है और फिर रिव्यू किया है। इसको लेकर हमारा #फर्स्टइंप्रेशन तैयार है।

नटी योगी रागी पंच खाखरा (Nutty Yogi Ragi Punch Khakhra) से जुड़ी जरुरी बातें

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. इसमें ताड़ का तेल (palm oil) है।
  2. इसमें सोडियम कम है।
  3. यह बैक्ड है फ्राइड नहीं।
  4. 100 ग्राम से 470.52 किलो कैलोरी मिलती है।

नटी योगी रागी पंच खाखरा

यह हल्के फ्लेवर वाली रागी स्नैक्स है जिसमें हमें ‘कुछ नए फेक्टर’ की कमी लगी है।

कीमत- 99/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

#फर्स्टइंप्रेशन नटी योगी रागी पंच खाखरा

अगर आप चाय के समय के लिए कुछ अलग स्नैक्स ढूंढ रहे हैं तो आप नटी योगी रागी पंच खाखरा ट्राए कर सकते हैं। इसको खाने के बाद आपको बहुत हल्का मिर्च का स्वाद आता है। खाखरा रागी और गेंहू के आटे से बना हुआ है जिसका स्वाद सामान्य है। जब आप इसे खाते हैं तब आप अपने मुंह में फाइबर महसूस कर सकते हैं (जो एक अच्छी बात है) और चिप्स क्रंची हैं।

नटी योगी रागी पंच खाखरा

यह प्रोडक्ट बैक्ड होना का दावा करता है, इसमें कैलोरी कम है। सामग्री की लिस्ट में ताड़ का तेल (palm oil) शामिल है (जिसकी मात्रा नहीं बताई गई है) जिस कारण से इसे सेहतमंद नहीं कहा जा सकता है। इसमें अच्छी बात यह है कि रागी का फ्लेवर फाइबर से भरपूर है, हल्की मसालेदार और प्रोडक्ट के स्वाद से यह साफ पता चलता है कि इसमें नमक कम है (यह जानकारी पैकेजिंग पर भी दी गई है)।

हालांकि चिप्स को टूटने का खतरा है। जो बॉक्स हमें मिला है उसमें पूरे चिप्स के मुकाबले टूटे हुए चिप्स ज्यादा हैं। 99/- रुपए में यह हमें किफायती तो बिल्कुल भी नहीं लगा है वो भी तब, जब आपको आधे चिप्स टूटे हुए मिलते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments