डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा- बेस्ट गुलाब फ्लेवर शरबत (Dabur Sharbat-e-Azam VS Hamdard Roohafza)
Best Rose Flavored Sharbat

डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा- बेस्ट गुलाब फ्लेवर शरबत (Dabur Sharbat-e-Azam VS Hamdard Roohafza)

डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा। यह रिव्यू आपको पुराने दिनों की याद दिला देगा।

अधिकतर लोगों की बचपन की यादें शरबत और नींबू पानी से जुड़ी हुई हैं। उन दिनों में यह ड्रिंक्स परिवार वालों और मेहमानों के लिए होती थी। यह ड्रिंक्स किफायती होने के साथ अलग – अलग फ्लेवर में भी आती थी। गुलाब फ्लेवर शरबत सबसे ज्यादा पॉपुलर था। यहां तक की रूह अफजा को गुलाब के शरबत के नाम से ज्यादा जाना जाता था और पिछले कुछ साल में इस ड्रिंक ने अपनी खास जगह बना ली है। गुलाब के शरबत में ठंडक पहुंचाने के गुण होते हैं और चिलचिलाती गर्मी के लिए यह लाजवाब ड्रिंक है।

इस बार रिव्यू के लिए हमने दो पॉपुलर गुलाब फ्लेवर शरबत – डाबर शरबत-ए-आज़म और हमदर्द रूह अफजा को चुना है। रिव्यू के समय हमने बिना ब्रांड देखे गुलाब शरबत को टेस्ट किया है और फिर टॉप पिक चुना है। इस रिव्यू के बाद हम खुशी से कह सकते हैं कि बेस्ट गुलाब फ्लेवर शरबत हमदर्द रूह अवजा शरबत है।

 

मिश्री टॉप पिक – हमदर्द दवाखाना रूह अवजा शरबत

 

Hamdard Dawakhana Roohafza Sharbat

हमदर्द दवाखाना रूह अवजा शरबत

रूह अवजा की ताज़ा खुशबू और शानदार गुलाब फ्लेवर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

कीमत – 150/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

 

किन कारण से हमदर्द दवाखाना रूह अवजा शरबत हमारा टॉप पिक है?
यह 750 एमएल बोतल की कीमत 150/- रुपए है जिससे आपको पुराने दिनों की याद आ जाएगी। इससे आपको तुरंत गर्मियों के दिनों की भी याद आ जाएगी जब आप इसे पानी में या दूध में मिलाकर पीते थे। इसकी खुशबू बहुत ताज़ा है जो हमें बेहद पसंद आई है।
हमने 250 एमएल पानी में 3 चम्मच रूह अवजा मिलाया है। इसके दावेदार के मुकाबले रूह अवजा को मिक्स होने में कम समय लगा है। फ्लेवर की बात करें तो गुलाब फ्लेवर इतना अच्छा और अलग है कि आप इसे नज़रअंदाज नहीं कर पाएंगे। जब आप इसे टेस्ट करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि केवड़ा गुलाब और चीनी का यह परफेक्ट मेल है। इसका रंग अच्छा था और 3 चम्मच में मिठास भी सही थी। वैसे कहा जाए तो रूह अवजा से शरबत जैसा महसूस होता है। हमें यह भी अच्छा लगा कि रूह अवजा की पैकेजिंग पर नींबू पानी की दिलचस्प रेसिपी भी दी गई है। पूरी तरह से कहा जाए तो यह एक अच्छी गुलाब फ्लेवर ड्रिंक है जिसे हर उम्र के लोग खासतौर पर गर्मियों में मज़े से पी सकते हैं।

 

Hamdard vs Dabur Best Rose Sherbet Review
डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा
इमेज क्रेडिट – mishry.com

 

किन कारण से डाबर शरबत-ए-आज़म विजेता नहीं बना?

डाबर शरबत-ए-आज़म 750 एमएल की बोतल की कीमत 140/- रुपए है। हमने एक गिलास पानी में 3 चम्मच शरबत मिक्स किया था। लेकिन पानी को फ्लेवर से भरपूर बनाने के लिए 3 चम्मच से ज्यादा का इस्तेमाल करना पड़ा। शरबत का फ्लेवर लाने के लिए 3 चम्मच काफी नहीं थी। शरबत को पानी में घुलने के लिए भी ज्यादा समय लगा था और देखने में हमारे टॉप पिक के मुकाबले थोड़ा कम अच्छा लग रहा था। शरबत में गुलाब के फ्लेवर के मुकाबले चीनी का फ्लेवर ज्यादा था।

लेबल में सामग्री कुछ इस प्रकार है – गुलाब जल, लाल गाजर का जूस, सेब का जूस, संतरे का जूस, तुलसी का तेल, अनानस का जूस, कुवेड़ा पानी और खस चंदन। इसके साथ ही इसमें सिंथेटिक रंग और फ्लेवर भी थे।

पूरी तरह से देखा जाए तो डाबर शरबत-ए-आज़म की 3 चम्मच पानी में मिलाने के बाद भी यह पतला था। हमने देखा कि इसका रंग और स्वाद हमारे टॉप पिक के मुकाबले नहीं था। 4 चम्मच मिलाने के बाद भी हमें गुलाब का स्वाद नहीं आ रहा था।

 

Hamdard vs Dabur Blind Tasting
डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा रिव्यू
इमेज क्रेडिट – mishry.com

 

तुलना टेबल

पारंपरिक रूप से देखा जाए तो हिंदुस्तानी घर में शरबत बहुत पॉपुलर है और ठंडक पहुंचाने के गुण के कारण इसका सेवन किया जाता है। इन्हें आमतौर पर गर्मियों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पिया जाता है। इसका सेवन दूध, पानी या डेजर्ट में मिलाकर जैसे कि कुल्फी, फलूदा, आईसक्रीम, फिरनी और खीर में किया जा सकता है। हालांकि गुलाब शरबत में ठंडक पहुंचाने वाले गुण और सेहतमंद सामग्री होती है, इसके साथ ही इसमें सिंथेटिक फ्लेवर और रंग के साथ एसिडिटी रेगुलेटर होते हैं जिमसे नुकसान हो सकता है अगर इनका सेवन रोजाना और ज्यादा मात्रा में किया जाए।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

 

जरुरी बातें हमदर्द रूह अवजा डाबर शरबत-ए-आज़म
कीमत 150/- रुपए 140/- रुपए
मात्रा 750 एमएल 750 एमएल
शेल्फ लाइफ 24 महीने 24 महीने
एनर्जी (किलो कैलोरी) 414 किलो कैलोरी 100 एमएल में 300 किलो कैलोरी 100 एमएल में
स्वाद ताज़ा गुलाब का फ्लेवर पतला गुलाब का फ्लेवर
मिठास बैलेंस पतला

[/vc_column_text]

हमारा रिव्यू प्रोसेस

दावेदार – हमने गुलाब फ्लेवर की दो पॉपुलर ब्रांड को इस रिव्यू में शामिल किया है – डाबर शरबत-ए-आज़म और हमदर्द रूह अफजा। इन दोनों ब्रांड के शरबत ऑनलाइन और ग्रोसरी स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं।

 

  • डाबर शरबत-ए-आज़म
  • हमदर्द रूह अफजा

रिव्यू करते समय इन बातों का खास ध्यान रखा गया है – हम यह देखना चाहते थे कि मीठा गुलाब फ्लेवर पानी, दूध और दूध के डेजर्ट के साथ कैसे मेल करता है। गुलाब को आमतौर पर शाही चीजों के साथ जोड़ा जाता है लेकिन इसमें खस और कुवेड़ा जैसे फ्लेवर भी हैं। इसलिए हम यह देखना चाहते थे कि शाही गुलाब और कुवेड़ा फ्लेवर शरबत में एक साथ कैसे आते हैं।

हमने कैसे रिव्यू किया – रिव्यू प्रोसेस में हमने ब्लाइंड टेस्टिंग की है जिसमें हमने फ्लेवर के अलावा खुशबू और मिठास का भी ध्यान रखा है। हमने दोनों बोतल की कीमत, सामग्री और कैलोरी को भी ध्यान में रखा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों शरबत की सामग्री अलग है लेकिन मुख्य सामग्री जैसे कि गुलाब, कुवेड़ा और खस दोनों ब्रांड के शरबत में ही हैं।

 

Dabur vs Hamdard Blind tasting test
डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा – ब्लाइंड टेस्टिंग
इमेज क्रेडिट – mishry.com

 

रिजल्ट – फेसऑफ डाबर शरबत-ए-आज़म Vs हमदर्द रूह अफजा

बेस्ट गुलाब फ्लेवर शरबत रिव्यू में हमदर्द दवाखाना रूह अवजा हमारा विजेता बना है क्योंकि इसका फ्लेवर ताज़ा है, बैलेंस मिठास और खुशबू बहुत आनंदमय है।

रूह अवजा की सामग्री – हालांकि इसमें सिंथेटिक रंग और फ्लेवर हैं, इसके साथ ही इसमें अच्छी सामग्री भी है जैसे कि गुलाल नेलोफर, धनिया, खस, गुलाब, कासनी, छरिला, बरगद गजबां, पुदीना, संदल सफेद, तुख्म गज़र, मुनक्का। इसमें केवड़ा और गुलाब के साथ अनानस और संतरे का रस भी है जिन्हें प्राकृतिक फ्लेवर लाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

 

Hamdard Dawakhana Roohafza Sharbat

हमदर्द दवाखाना रूह अवजा शरबत

रूह अवजा की ताज़ा खुशबू और शानदार गुलाब फ्लेवर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।

कीमत – 150/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

 

क्या गुलाब शरबत सेहतमंद है?

पारंपरिक रूप से देखा जाए तो हिंदुस्तानी घर में शरबत बहुत पॉपुलर है और ठंडक पहुंचाने के गुण के कारण इसका सेवन किया जाता है। इन्हें आमतौर पर गर्मियों में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पिया जाता है। इसका सेवन दूध, पानी या डेजर्ट में मिलाकर जैसे कि कुल्फी, फलूदा, आईसक्रीम, फिरनी और खीर में किया जा सकता है। हालांकि गुलाब शरबत में ठंडक पहुंचाने वाले गुण और सेहतमंद सामग्री होती है, इसके साथ ही इसमें सिंथेटिक फ्लेवर और रंग के साथ एसिडिटी रेगुलेटर होते हैं जिमसे नुकसान हो सकता है अगर इनका सेवन रोजाना और ज्यादा मात्रा में किया जाए।

[/vc_column][/vc_row]

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments