कैच डाइजेस्टिव ड्रिंक्स विद लेमन जूस रिव्यू (Catch Digestive Drinks With Lemon Juice Review)
Catch Digestive Drinks With Lemon Juice

कैच डाइजेस्टिव ड्रिंक्स विद लेमन जूस रिव्यू (Catch Digestive Drinks With Lemon Juice Review)

हमने कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस और कैच शिकंजी मसाला विद लेम जूस ट्राई की है। आइए देखते हैं किसका स्वाद कैसा है।

डाइजेस्टिव ड्रिंक्स जैसे कि शिकंजी, जलजीरा, और जीरा पानी का सेवन भारत में बहुत समय से किया जा रहा है। हाजमा या डाइजेशन को सही रखने के मकसद से इन ड्रिंक्स का सेवन भारतीयों के द्वारा रोज़ाना किया जाता है। अब यह डाइजेस्टिव ड्रिंक्स आसानी से मार्किट में मिल जाती हैं। यह बात सच है कि असली ड्रिंक्स का मुकाबला नहीं हो सकता है लेकिन तुरंत सेवन करने के लिए यह पैक्ड ड्रिंक्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। हमने कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस और कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस ट्राई की है। इस रिव्यू से आप यह पता लगा सकते हैं कि क्या यह स्वादिष्ट और खरीदने लायक हैं या नहीं।

कैच डाइजेस्टिव ड्रिंक्स विद लेमन जूस (Catch Digestive Drinks With Lemon Juice)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  1. दोनों में फ्लेवर मिलाएं गए हैं।
  2. इनकी शेल्फ लाइफ 4 महीने की है।
  3. इसमें जिन सामग्री का इस्तेमाल किया गया है वो हैं- कार्बोनेटिड पानी, लेमन जूस और चीनी।

कैच डाइजेस्टिव ड्रिंक्स विद लेमन जूस के प्रकार

1.कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस

कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस

कैच की इस डाइजेस्टिव ड्रिंक में जीरा कहीं गुम है।

मात्रा- 200 एमएल, कीमत- 10/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टेस्ट| कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस

200 एमएल कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस की कीमत 10/- रुपए है जो किफायती है। 200 एमएल बेवरेज में 68 किलो कैलोरी एनर्जी है।

स्वाद- कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस का स्वाद बहुत ज्यादा मीठा है। स्वाद की बात करें तो यह सिर्फ मीठr है और जीरा का स्वाद तो बिल्कुल भी नहीं है।

दिखने में- यह ड्रिंक दिखने में बिल्कुल भी जीरा ड्रिंक की तरह नहीं है। जीरा ड्रिंक की जगह यह आइस्ड टी लगती है।

इन ड्रिंक्स का मकसद गर्मियों में फ्लेवर से भरपूर ड्रिंक देने का होता है। लेकिन दुख की बात है कि कैच जीरा डाइजेस्टिव विद लेमन जूस स्वादिष्ट नहीं है और इसमें जीरा का फ्लेवर बिल्कुल भी नहीं है।

2. कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस

कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस

इस लेमन फ्लेवर की ड्रिंक को कॉकटेल, मॉकटेल में मिला सकते हैं या फिर इसको अकेले ही पी सकते हैं।

मात्रा- 200 एमएल, कीमत- 10/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री टेस्ट| कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस

कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस की 200 एमएल बोतल की कीमत 10/- रुपए है। 200 एमएल में 72 किलो कैलोरी एनर्जी है।

स्वाद- कैच शिकंजी मसाला विद लेमन जूस स्ट्रीट स्टाइल शिकंजी का टोन्ड डाउन प्रकार है। इसमें नींबू का स्वाद है जो घर में बनी शिकंजी की तरह है। इसमें जीरा और हल्का काला नमक का फ्लेवर है और यह ज्यादा मीठा भी नहीं है।

इसका सेवन अकेले करने के साथ- साथ इसको किसी और के साथ मिक्स कर भी पी सकते हैं। इसको कॉकटेल या मॉकटेल के साथ मिक्स कर देसी ट्विस्ट ला सकते हैं। गर्मियों में इसको गर्मी की ड्रिंक का बेस बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जो ज्यादा नींबू की ड्रिंक्स हैं।

आखिर में

पूरी तरह से देखा जाए तो कैलोरी को ध्यान में रखते हुए यह ड्रिंक्स कार्बोनेटिड ड्रिंक्स से अलग नहीं हैं। प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने के लिए सिर्फ स्वाद ही बचता है। लेकिन अगर स्वाद ही गुम है तो हो सकता है कि आप इन ड्रिंक्स को ना खरीदें और इनकी जगह पॉपुलर कार्बोनेटिड ड्रिंक्स को खरीना पसंद करेंगे।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments