हमें कैच पास्ता मसाला बेहद पसंद आया है
टीम मिश्री को कई कारण से कैच पास्ता मसाला पसंद आया है और यह कारण हैं…
अगर आपको पास्ता खाने के साथ- साथ बनाना भी पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए है!
हमने हाल ही में कैच पास्ता मसाला रिव्यू किया है और लाजवाब फ्लेवर शामिल करने के साथ- साथ अन्य खूबियां भी मौजूद हैं। कई कारण से हमें कैच पास्ता मसाला पसंद आया है। यहां से जानें।
विषय सूची
कैच पास्ता मसाला क्यों जरूर ट्राई करें
1. स्वाद
यह रेगुलर इटालियन फ्लेवर पास्ता मसाला नहीं है। सीजनिंग मिक्स में बैलेंस देसी फ्लेवर हैं। इसमें नमक, मिर्च बैलेंस हैं और हमें लहसुन, मिर्च, काली मिर्च और धनिया का फ्लेवर पसंद आया है। यह सभी टमाटर की खट्टास के साथ बहुत सुंदर तरीके से एक साथ आए हैं।
2. टेक्सचर
कैच पास्ता मसाले का रंग गहरा लाल है। इसका टेक्सचर तारीफ के काबिल है। यह बहुत ज्यादा बारीक नहीं है या ना ही दरदरा है। पास्ता मसाला से सब्जियां और पास्ता की कोटिंग अच्छे से हो गई थी। किसी प्रकार की गांठ नहीं बनी थी।
3. पैकेजिंग
हमें कैच की पैकेजिंग भी पसंद आई है। यह सिंगल सर्विंग पाउच में आता है जिस वजह से इसे कहीं भी लेकर जाना सुविधाजनक हो जाता है और बिना बर्बाद किए सही मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे?
आमतौर पर जब मसाले (सीजनिंग) सही से स्टोर नहीं किए जाते हैं तब इनमें नमी आ जाती है जिससे फ्लेवर गुम होने के आसार बढ़ जाते हैं। हालांकि कैच पास्ता मसाला 9 ग्राम सिंगल सर्विंग पाउच में आता है, जिस वजह से यह सिंगल यूज़ के लिए पर्याप्त है, ना कम ना ज्यादा।
4. कीमत
एक पाउच की कीमत 5/- रुपए है जिस वजह से कहा जा सकता है कि यह वैल्यू फॉर मनी है। फ्लेवर, क्वालिटी और बाकी ब्रांड को देखा जाए तो इसकी कीमत सही है।
5. सुविधा
पास्ता के अलावा इसका उपयोग सलाद, मेरिनेशन, ऑमलेट आदि डिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका टेक्सचर सुविधा बढ़ाने में मदद करता है।
सारांश
कैच पास्ता मसाला रिव्यू किए हुए लगभग एक महीना हो गया है और यह हमारी पैंट्री का हिस्सा बन गया है। क्यों?
इसमें अनोखे मसालों का मिश्रण है जिससे आप देसी स्टाइल पास्ता बना सकते हैं। इसका साथ ही टेक्सचर और पैकेजिंग को पूरे अंक मिलते हैं।
यह आर्टिकल ब्रांड के सहयोग के साथ है। हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट के लिए हमारा रिव्यू प्रोसेस स्वतंत्र रहता है। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।