हमें कैच पास्ता मसाला बेहद पसंद आया है
catch pasta masala

हमें कैच पास्ता मसाला बेहद पसंद आया है

टीम मिश्री को कई कारण से कैच पास्ता मसाला पसंद आया है और यह कारण हैं…

अगर आपको पास्ता खाने के साथ- साथ बनाना भी पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए है!

हमने हाल ही में कैच पास्ता मसाला रिव्यू किया है और लाजवाब फ्लेवर शामिल करने के साथ- साथ अन्य खूबियां भी मौजूद हैं। कई कारण से हमें कैच पास्ता मसाला पसंद आया है। यहां से जानें।

कैच पास्ता मसाला क्यों जरूर ट्राई करें

1. स्वाद

यह रेगुलर इटालियन फ्लेवर पास्ता मसाला नहीं है। सीजनिंग मिक्स में बैलेंस देसी फ्लेवर हैं। इसमें नमक, मिर्च बैलेंस हैं और हमें लहसुन, मिर्च, काली मिर्च और धनिया का फ्लेवर पसंद आया है। यह सभी टमाटर की खट्टास के साथ बहुत सुंदर तरीके से एक साथ आए हैं।

कैच पास्ता मसाला से बनाया गया पास्ता
देसी फ्लेवर लाजवाब है!

2. टेक्सचर

कैच पास्ता मसाले का रंग गहरा लाल है। इसका टेक्सचर तारीफ के काबिल है। यह बहुत ज्यादा बारीक नहीं है या ना ही दरदरा है। पास्ता मसाला से सब्जियां और पास्ता की कोटिंग अच्छे से हो गई थी। किसी प्रकार की गांठ नहीं बनी थी।

कैच पास्ता मसाला - कटोरी में
पास्ता पर मसाले की कोटिंग अच्छे से हो जाती है।

3. पैकेजिंग

हमें कैच की पैकेजिंग भी पसंद आई है। यह सिंगल सर्विंग पाउच में आता है जिस वजह से इसे कहीं भी लेकर जाना सुविधाजनक हो जाता है और बिना बर्बाद किए सही मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे?

आमतौर पर जब मसाले (सीजनिंग) सही से स्टोर नहीं किए जाते हैं तब इनमें नमी आ जाती है जिससे फ्लेवर गुम होने के आसार बढ़ जाते हैं। हालांकि कैच पास्ता मसाला 9 ग्राम सिंगल सर्विंग पाउच में आता है, जिस वजह से यह सिंगल यूज़ के लिए पर्याप्त है, ना कम ना ज्यादा।

कैच पास्ता मसाला - सुविधाजनक पैकेजिंग

4. कीमत

एक पाउच की कीमत 5/- रुपए है जिस वजह से कहा जा सकता है कि यह वैल्यू फॉर मनी है। फ्लेवर, क्वालिटी और बाकी ब्रांड को देखा जाए तो इसकी कीमत सही है।

5. सुविधा

पास्ता के अलावा इसका उपयोग सलाद, मेरिनेशन, ऑमलेट आदि डिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका टेक्सचर सुविधा बढ़ाने में मदद करता है।

सारांश

कैच पास्ता मसाला रिव्यू किए हुए लगभग एक महीना हो गया है और यह हमारी पैंट्री का हिस्सा बन गया है। क्यों?

इसमें अनोखे मसालों का मिश्रण है जिससे आप देसी स्टाइल पास्ता बना सकते हैं। इसका साथ ही टेक्सचर और पैकेजिंग को पूरे अंक मिलते हैं। 

यह आर्टिकल ब्रांड के सहयोग के साथ है। हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट के लिए हमारा रिव्यू प्रोसेस स्वतंत्र रहता है। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments