वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी रिव्यू (Vahdam Teas Chamomile Mint Citrus Green Tea Review)
Vahdam Teas Chamomile Mint Citrus Green Tea Review

वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी रिव्यू (Vahdam Teas Chamomile Mint Citrus Green Tea Review)

मिंट, कैमोमाइल और साइट्रस फ्लेवर एक ही ग्रीन टी में? वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी का फ्लेवर कैसा है, यहां से जानें।

कैमोमाइल चाय के फायदे अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं जिस कारण से अधिकतर लोगों ने कैमोमाइल चाय का सेवन करना शुरु कर दिया है। फूलों की खुशबू और फ्लेवर के कारण कैमोमाइल चाय पीने का अनुभव अच्छा होता है। कई ब्रांड कैमोमाइल चाय के साथ नए- नए फ्लेवर लेकर आ रही हैं। इन्हीं में से एक ब्रांड है वाहदम टी। हमने वाहदम टी की कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी का रिव्यू किया है। रिव्यू करते समय हमने खुशबू, फ्लेवर और पैकेजिंग पर ध्यान दिया है। इस प्रोडक्ट को ट्राई करने के बाद हमारा यह कहना है।

वाहदम टी डिटॉक्स कहवा रिव्यू

वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About Vahdam Teas Chamomile Mint Citrus Green Tea)

*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • यह यूएसडीए प्रमाणित ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 24 महीने की है।
  • एक बॉक्स में 15 पाउच हैं जो अलग- अलग पैक किए गए हैं।

#फर्स्टइंप्रेशन वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी

कीमत और पैकेजिंग – वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी हरे और पीले रंग के बॉक्स में आती है। बॉक्स में 15 टी बैग्स हैं जिनकी कीमत 200/- रुपए है। हर एक टी बैग को अलग- अलग पेपर बैग में पैक किया गया है। टी बैग्स का आकार त्रिकोण है और इनमें 2 ग्राम चाय पत्ति है। टी बैग्स प्रीमियम लगते हैं और यह नायलॉन की जाली से बने हैं जिस कारण से सभी सामग्री अच्छे से दिखती है। इसके साथ ही सभी सामग्री अच्छे से घुल भी जाती है। टी बैग्स में स्टेपलर पिन का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो एक बहुत अच्छी बात है।

यह बात बताना बहुत जरुरी है कि वाहदम टी के लेबल पर जानकारी विस्तार रूप से दी गई है। प्रोडक्ट के लेबल पर कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताई गई हैं जो ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए जरुरी हैं। जैसे कि पैक पर ग्रीन टी तोड़ने की तारीख, ब्लैंड करने की तारीख, पैकेजिंग की तारीख और शेल्फ लाइफ की जानकारी भी दी गई है। ब्रांड ने यह भी बताया है कि ग्रीन टी की पत्तियों को कभी भी बेमौसम नहीं तोड़ा गया है। जो ग्रीन टी की पत्तियों को तोड़ता है उस किसान के बारे में भी पैक पर जानकारी दी गई है। मिश्री में हम सभी विस्तार से लेबल पर दी गई जानकारी वाले प्रोडक्ट की प्रशंसा करते हैं और वाहदम टी के रिव्यू किए गए सभी प्रोडक्ट पर लेबल पर जानकारी विस्तार से दी होती है।

वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी
इमेज क्रेडिट – mishry.com

सामग्री – इसकी सामग्री में ग्रीन टी, लेमनग्रास, मिंट, संतरे के छिलके (20%) और कैमोमाइल शामिल हैं।

कैसे बनाएं – पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने ग्रीन टी बनाई है।

  • 200 एमएल पानी 80-90 डिग्री पर उबालें।
  • गैस बंद करें और 1 टी बैग डालें।
  • 2-3 मिनट के लिए टी बैग भिगे रहने दें।
  • टी बैग निकालें।
  • ग्रीन टी पीने के लिए तैयार हैं।

फ्लेवर और खुशबू – पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्रीन टी का सेवन दो तरह से किया जा सकता है – ठंडा और गर्म। हमने ग्रीन टी का सेवन पारंपरिक रूप से यानि की ताज़ा पानी गर्म कर बनाई है।

जब आप मिंट फ्लेवर के बारे में सोचते हैं तो लगता है कि यह फ्लेवर ग्रीन टी में बहुत ज्यादा होगा। वाहदम टी के इस ग्रीन टी में मिंट और खुशबूदार कैमोमाइल फ्लेवर का मेल बहुत अच्छा लगता है और इन दोनों के मेल से बैलेंस फ्लेवर निकलकर आता है। मिंट फ्लेवर बहुत ज्यादा नहीं है और कैमोमाइल का हल्का फ्लेवर कहीं गुम नहीं होता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि मिंट और कैमोमाइल का फ्लेवर परफेक्ट के करीब है।

पूरी तरह से कहा जाए तो ग्रीन टी बहुत स्वादिष्ट है। अगर आपको कैमोमाइल और मिंट फ्लेवर पसंद है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। वाहदम टी के इस फ्लेवर को आप इसके ताज़ापन, साफ फ्लेवर, कोमल खुशबू के कारण ट्राई कर सकते हैं।

वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी

मिंट और कैमोमाइल फ्लेवर बहुत सुंदर तरीके से एक साथ आएं हैं।

कीमत – 200/- रुपए*

टी बैग की मात्रा – 15

*कीमत रिव्यू के समय

मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से वाहदम टी कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी को 4.5 मिश्री मिलते हैं।

*यह एक स्पांसर आर्टिकल है। इस रिव्यू में इस्तेमाल किए गए सैंपल ब्रांड के द्वारा खरीदे गए हैं या डिस्काउंट कीमत पर दिए गए हैं।
*इस कारण से हमारे रिव्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस रिव्यू में हमारा असली अनुभव है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments