मिश्री मम्स रिव्यू- फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस (Mishry Mums Review: Fazlani Foods Ready To Eat Paneer Makhani Sauce.)
fazlani-foods-paneer-makhani-sauce -mishry

मिश्री मम्स रिव्यू- फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस (Mishry Mums Review: Fazlani Foods Ready To Eat Paneer Makhani Sauce.)

फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस की मदद से आप जल्दी से पनीर की स्वादिष्ट डिश अपनी किचन में बना सकते हैं। लेकिन हमारी मिश्री मम इस प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचती हैं?

यह हमारी मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी का रिव्यू है। इन्होंने फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस प्रोडक्ट का रिव्यू किया है। आइए जानते हैं कि इस प्रोडक्ट को लेकर इनका क्या कहना है।

फर्स्टइंप्रेशन

यह प्रोडक्ट पतली बोतल में है। ब्रांड की सलाह है कि 285 ग्राम सॉस का इस्तेमाल एक बार में ही 285 ग्राम पनीर में कर लिया जाए। बोतल के लेबल पर आहार से जुड़ी जानकारी सही से दी गई है और साथ ही इसको स्टोर करने के बारे में भी बताया गया है। दो बोतल की कीमत 198/- रुपए है जो मेरे अनुसार किफायती है। एक बोतल 285 ग्राम की है।

फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस (2 का पैक)

फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस स्वादिष्ट और ताज़ा है।

कीमत- 198/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

टेस्टिंग सेशन

जब मैंने फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस को पहली बार इस्तेमाल किया तो मुझे यह स्वादिष्ट, अच्छा और ताज़ा लगा। इससे खाना बनाने का काम आसान हो जाता है। हालांकि मुझे लगता है कि यह प्रोडक्ट रोजाना इस्तेमाल के लिए नहीं बना है। लेकिन यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो लोग अकेले रहते हैं या फिर जो लोग अभी खाना बनाना सीख रहे हैं क्योंकि इसको इस्तेमाल करने की जानकारी बहुत सिंपल तरीके से दी हुई है।

अगर आपको जल्दी से पनीर की डिश बनानी है तो फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस एक अच्छा प्रोडक्ट है।

वीडियो- मिश्री मम कनिका मैनी तिवारी रिव्यू फज़लानी फूड्स रेडी-टू-ईट पनीर मखनी सॉस

https://www.youtube.com/watch?v=hVNRuUB8PCg&feature=emb_logo

कनिका मैनी तिवारी – संस्थापक निदेशक, सी.ई.ओ के बारे में
हमारी अगली मिश्री मम ‘एक महिला सेना’ कहावत पर भरोसा करती हैं। कनिका मैनी तिवारी तीन बच्चों की मां हैं और अमायरा नाम की ब्रांड की संस्थापक हैं जो बच्चों के एथनिक कपड़े बनाती हैं। इनका मकसद संतुष्ट ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाने का है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments