मिश्री मम्स रिव्यू- मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स (Mishry Mums Review: Maggi Special Masala Noodles)
मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स में 20 हर्ब और मसालों को रोस्ट कर अलग स्वाद दिया गया है। इस प्रोडक्ट को लेकर हमारी मिश्री मम ऋचा निरवान का यह कहना है।
मिश्री मम ऋचा निरवान ने मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इनका क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स का फ्लेवर देश के अलग- अलग राज्यों से लिया गया है जिसमें तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि शामिल हैं। 70 ग्राम पैक की कीमत 15/- रुपए है जिस कारण यह किफायती और पॉकेट फ्रेंडली बन जाता है। पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार इससे पूरे दिन का 15% आयरन मिलता है जो एक बहुत अच्छी बात है।

टेस्टिंग सेशन
मुझे खुद मसालेदार खाना पसंद है इसलिए स्पेशल मसाला मैगी खाने में मुझे मज़ा आया है। यह फ्लेवर से भरपूर है। हालांकि, अपने बच्चों को देने से पहले मैं दो बार सोचूंगी क्योंकि उनके लिए यह बहुत मसालेदार है। अगर आपको यह अपने बच्चों को देनी है तो आप कम या बिना मसाले के साथ दे सकते हैं। पूरी तरह से देखा जाए तो मैं इस प्रोडक्ट की सलाह जरुर दूंगी, खासकर उन लोगों को जिन्हें मसालेदार और फ्लेवर से भरपूर खाना पसंद है।

मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स
मैगी 2 मिनट स्पेशल मसाला इंस्टेंट नूडल्स को खड़े मसालों और हर्ब से बनाया गया है। इसमें मसालेदार टेस्ट मेकर पाउच है।
वीडियो- मिश्री मम ऋचा निरवान मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स रिव्यू
ऋचा निरवान के बारे में
ऋचा निरवान फैशन इलस्ट्रेटर और डिजिटल चित्र कलाकार हैं। इनके दो बेटे हैं। इन्हें गाना, डांस करना, खाना बनाना आदि और सभी क्रिएटिव काम करना पसंद है। फिलहाल यह ब्लॉगिंग कर रही हैं और इनका कहना है कि यह अचानक या आकस्मिक ब्लॉगर बनी हैं।