मिश्री मम्स रिव्यू- कैडबरी चोकोबेक्स कुकीज़
मिश्री मम दिपाली बक्शी का क्या कहना है कैडबरी चोकोबेक्स को लेकर, यहां से जानें।
मिश्री मम दिपाली बक्शी क्या सोचती हैं कैडबरी चोकोबेक्स कुकीज़ के बारे में यहां से पढ़ें और देखें।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
कैडबरी का प्रोडक्ट देखते ही उम्मीदें बढ़ जाती हैं। यह चॉकलेट फिल्ड कुकीज़ हैं जिनको अलग- अलग पैक किया गया है जो एक अच्छी चीज़ है। इस प्रोडक्ट की कीमत 30/- रुपए है जो मेरे अनुसार बहुत अच्छी है।
कैडबरी चोकोबेक्स कुकीज़
यह क्रंची हैं और चॉकलेट खाने की इच्छा को पूरा करते हैं।
मात्रा- 150 ग्राम, कीमत 60/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
यह क्रंची हैं जो जैसे ही इनको आप अपने मुंह में डालते हैं वैसे ही चॉकलेट मुंह में पिघल जाती है। यह बहुत स्वादिष्ट है। मेरे अनुसार मिठास परफेक्ट है। बिस्किट से ज्यादा यह डेजर्ट की तरह है जिसको आप चाय के साथ खा सकते हैं। मेरे बच्चे के लिए यह कुकीज़ मीठी है लेकिन मेरे लिए यह परफेक्ट है। मुझे यह प्रोडक्ट अच्छा लगा है।
इस प्रोडकट की सलाह मैं जरुर दूंगी।