मिश्री मम्स रिव्यू- श्री श्री तत्व मैंगो पिकल (Mishry Mums Review: Sri Sri Tattva Mango Pickle)
Sri-sri-tattva-mango-pickle-

मिश्री मम्स रिव्यू- श्री श्री तत्व मैंगो पिकल (Mishry Mums Review: Sri Sri Tattva Mango Pickle)

श्री श्री तत्व मैंगो पिकल को लेकर मिश्री मम ऋचा वत्सला का क्या कहना है यहां से जानें।

मिश्री मम ऋचा वत्सला का क्या कहना है श्री श्री तत्व मैंगो पिकल को लेकर, यहां से देखें और पढ़ें।

फर्स्टइंप्रेशन

बोतल दिखने में छोटी लगती है लेकिन यह 300 ग्राम की है और इसकी कीमत 70/- रुपए है। मेरे अनुसार इसकी कीमत सही है। इसमें बहुत सारा तेल है। सभी आम कुचले हुए हैं जिस कारण इसमें आपको एक पूरा टुकड़ा आम के अचार का नहीं मिलता है जैसा बाकी ब्रांड में मिलता है। आम की क्वालिटी ठीक है। अचार का रंग नारंगी और ब्राउन है जो मुझे अच्छा लगा है। इसकी पैकेजिंग भी मुझे पसंद है।

Sri-Sri-Tattva-Mango-Pickle

श्री श्री तत्व मैंगो पिकल

श्री श्री तत्व मैंगो पिकल मसालोदरा है। आम का अचार अच्छी और छोटी बोतल में आता हैय़

मात्रा- 300 ग्राम, कीमत 70/- रुपए*

*कीमत रिव्यू के समय

टेस्टिंग सेशन

आम का अचार स्वादिष्ट है। टेस्ट करते समय ही मैंने आधा खत्म कर दिया था। इसमें आप हींग की खुशबू आराम ले सकते हैं। आम के अचार में सभी फ्लेवर एक साथ आकर बहुत अच्छा स्वाद देते हैं। पूरी तरह से देखा जाए तो यह स्वादिष्ट अचार है जो आपके खाने को मसालेदार बनाने में मदद करेगा।

वीडियो- मिश्री मम ऋचा वत्सला रिव्यू श्री श्री तत्व मैंगो पिकल

https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=VkEa897NEvg&feature=emb_logo

मिश्री मम ऋचा वत्सला- मीडिया प्लानर के बारे में
ऋचा वत्सला अपने काम के साथ के साथ बाकी चीजों के बीच में अच्छा बैलेंस बनाए रखती हैं। ये चित्रकारी करती हैं और हैंड मेड साबुन बनाती हैं। इनकी स्थापित ब्रांड है जिसमें ये इको फ्रेंडली रोटी रेप बनाती हैं जिससे हर घर में पन्नी (foil) का इस्तेमाल बंद हो जाए। इन सबके साथ वो अपने बेटे का ध्यान रखती हैं। इनके घर में छत पर गार्डन जिसको इन्होंने बहुत सुंदर तरीके से रखा है और साथ ही इनके घर में एक कुत्ता भी है और उसका भी उतना ही ध्यान रखती हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments