कद्दू के छोटे बीज से पाएं बड़े फायदे!

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

– कद्दू के बीज विटामिन के और ए से भरपूर होते हैं – रोगजनक फ्री रेडिकल से सुरक्षा मिलती है

वेट लॉस

– कद्दू के बीज हाई फाइबर से भरपूर होते हैं – कद्दू के बीज खाने पर पेट लंबे समय के लिए भरा रहता है

मेटाबोलिज्म बढ़ाने में मददगार

– कद्दू के बीज पचने के लिए एक्सट्रा एनर्जी लेते हैं – कैलोरी बर्न होती है और मेटाबोलिज्म बढ़ता है

सामान्य ब्लड प्रेशर

– कद्दू के बीज में मैंगनीज, कॉपर, ज़िंक और फॉस्फोरस पाए जाते हैं – इन मिनरल्स का सेवन करने से ब्लड प्रेशर सामान्य बना रहता है

अच्छी नींद

- मैग्नीशियम की मात्रा सही रहने से नींद ना आने की बीमारी से बचाव रहता है

स्वस्थ त्वचा

– कद्दू के बीज विटामिन ए, बी और के से भरपूर होते हैं – इनकी मदद से त्वचा स्वस्थ रहती है

कद्दू के बीज खाने के फायदे यहां से जाने !