ऑरिक एंटी एजिंग बेवरेज और यह ड्रिंक हमें अच्छी क्यों नहीं लगी: #फर्स्टइंप्रेशन (Auric’s Anti-Ageing Beverages & Why They Don’t Work For Us: #FirstImpressions)
auric-anti-ageing-beverages

ऑरिक एंटी एजिंग बेवरेज और यह ड्रिंक हमें अच्छी क्यों नहीं लगी: #फर्स्टइंप्रेशन (Auric’s Anti-Ageing Beverages & Why They Don’t Work For Us: #FirstImpressions)

लोगों का मानना है कि एजिंग एक डल प्रोसेस है। बढ़ती उम्र को देरी से आने के हजार रुटीन, रेसिपी, कसरत और थेरेपी को फोलो करने की सलाह दी जाती है। ऑरिक के द्वारा एक नया बेवरेज लाया गया है जो आयुर्वेद की जड़ी बूटी और नारियल पानी के गुण के साथ लाया गया है। […]

लोगों का मानना है कि एजिंग एक डल प्रोसेस है। बढ़ती उम्र को देरी से आने के हजार रुटीन, रेसिपी, कसरत और थेरेपी को फोलो करने की सलाह दी जाती है। ऑरिक के द्वारा एक नया बेवरेज लाया गया है जो आयुर्वेद की जड़ी बूटी और नारियल पानी के गुण के साथ लाया गया है। इसका मकसद दिमाग को मजबूत करना और शरीर, त्वचा का निखार वापस लाने का है। इसमें आयुर्वेदिक हर्ब का होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इसके स्वस्थ और ज्यादा महंगे न होने के कारण हमने इसका रिव्यू किया है। और साथ ही इसके फ्लेवर और स्वाद को ज्यादा ध्यान में रखा है।

ऑरिक एंटी एजिंग बेवरेज से जुड़ी जरुरी बातें-

  1. इसमें नारियल पानी है।
  2. 250 एमएल की बोतल में 35 किलो कैलोरी है, जिसका मतलब है यह लो कैलोरी ड्रिंक है।
  3. इसमें कोई प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
  4. इसको प्राकृतिक शुगर से मीठा किया गया है।

यह कैसे मदद करता है?

  1. इससे कैलोरी का सेवन कम होता है, 100 एमएल में 14 किलो कैलोरी होती है।
  2. यह ड्रिंक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।
  3. एंटी इंफ्लामेट्री क्षमता को बढ़ाता है।

ड्रिंक के प्रकार

1. ऑरिक स्किन रेडियंस

गोटू- कोला के कारण यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यह 4 आयुर्वेदिक जड़ी बूटी और नारियल पानी से बना है जिससे स्किन का डीटोक्सीफिकेशन, रेस्टोरेशन और नरिशमेंट होता है जिसके बाद स्किन चमकने लगती है।

2. ऑरिक बॉडी डिफेंस

इस फ्लेवर में अश्वगंधा और मोरिंगा मिक्स किया गया है जिससे इम्यूनीटी मजबूत होती है।

3. ऑरिक माइंड रेजुवेनेशन (Rejuvenation)

ब्राह्मी और शंखपुष्पी से भरपूर होने के कारण यह आपके दिमाग को शांत करता है और आराम देता है।

ऑरिक एंटी एजिंग बेवरेज, 6 का पैक

यह एंटी एजिंग आयुर्वेदिक बेवरेज है जो शरीर, दिमाग और त्वचा को अच्छा बनाते हैं।

#फर्स्टइंप्रेशन ऑरिक एंटी एजिंग बेवरेज

मार्किट में नारियल पानी और एलोवेरा की ड्रिंक्स को उनसे जुड़े फायदो के लिए जाना जाता है। ऑरिक के द्वारा एंटी- एजिंग बेवरेज लाया गया है जो बढ़ती उम्र के लिए है। यहां मिश्री में, हम आपके लिए हमेशा सेहतमंद चीजें लेकर आते हैं। कोलो और 4 कप कॉफी का सेवन करने के अलावा, इनको चुना जा सकता है।

हमने इन ड्रिंक्स के लंबे समय बाद होने वाले फायदे के बारे में तो पता नहीं लगाया है, लेकिन हमने इसके स्वाद के बारे में जरुर पता लगाया है। आप चाहेंगे कि जिस चीज को लंबे समय के लिए पीना है उसका स्वाद अच्छा होना चाहिए तभी आप उसका सेवन कर पाएंगे। ऑरिक के सभी फ्लेवर का स्वाद हमें दवाई जैसा लगा है जिन्हें पीना मुश्किल है। इसकी दूसरी दिक्कत है- इसकी मात्रा (quantity)। अगर किसी चीज का स्वाद बेकार है लेकिन उसको थोड़ी मात्रा में पीना है तो आप नाक बंद कर एक बार में पी लेते हैं। लेकिन इसकी बोतल 250 एमएल की है जो बहुत ज्यादा है।

यहां पर हम हेल्थ ड्रिंक और उनसे होने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं जो लोग सेहतमंद चीजों की तलाश में हैं। लेकिन इस रिव्यू में हमने प्राथमिकता स्वाद को दी है जो हमें अच्छा नहीं लगा है।

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments