6 सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक केटल खरीदने के लिए गाइड
इलेक्ट्रिक केटल के उपयोग कई सारे हैं जैसे कि पानी गर्म करना, इंस्टेंट नूडल्स बनाना, अंडे उबालना आदि। यहां से आप बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक केटल एक अप्लायंस है जिससे कई छोटे- छोटे काम आसानी से किए जा सकता हैं जैसे कि पानी गर्म करना, अंडा उबालना, इंस्टेंट नूडल्स बनाना, सूप बनाना आदि।
इलेक्ट्रिक केटल में पानी जल्दी से गर्म हो जाता है और इस काम के लिए गैस इस्तेमाल भी नहीं करनी पड़ती है। इसका साइज छोटा होता है जिस वजह से इसे कहीं भी रख सकते हैं और आसानी से लेकर जा सकते हैं। बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल वो है जो कम एनर्जी लेती है और पानी जल्दी से उबाल देती है। यह 3- 4 लीटर पानी सिर्फ 4-5 मिनट में उबाल सकती है।
बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल खरीदने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए जैसे कि पानी उबलने की स्पीड, हीटिंग धातु का प्रकार, बॉडी का मटेरियल और केटल की कीमत। इस आर्टिकल से आप बेस्ट इलेक्ट्रिक खरीदने की जानकारी के साथ इनकी खूबियों के बारे में भी जान सकते हैं।
विषय सूची
बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल
इलेक्ट्रिक केटल की कीमत क्या है, यह सवाल हर ग्राहक के मन में आता है। यहां से आप 2000/- रुपए से ऊपर कीमत वाली इलेक्ट्रिक केटल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1. सिंगर अरोमा 1.8 लीटर इलेक्ट्रिक केटल
वेबसाइट के अनुसार, सिंगर ब्रांड के अप्लायंस अच्छी क्वालिटी और आधुनिक होते हैं। शुरूआत में यह सिलाई मशीन बनाते थे लेकिन अब किचन से लेकर होम अप्लायंस भी बनाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक केटल में आप सिर्फ पानी गर्म कर सकते हैं और कुछ नहीं। इसकी क्षमता 1.8 लीटर है और यह 1500 वाट बिजली इस्तेमाल करता है। यह स्वच्छ फूड- ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है जिस कारण यह टिकाऊ और पानी उबालने के लिए सुरक्षित है। केटल के डिजाइन के कारण इसे इस्तेमाल करना आसान है।
केटल का मुंह बड़ा है जिस कारण से इसमें से पानी डालना आसान है। इसका बेस 360 डिग्री तक घूम जाता है और इसे किसी भी दिशा में खींच सकते हैं। अगर केटल में पानी कम होगा तो यह अपने आप बंद हो जाएगी।
इसमें इंडिकेटर लाइट है जिससे यह पता चल सकता है कि केटल ऑन है। इसमें यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड भी है और यह प्रोडक्ट 1 साल की वारंटी के साथ आता है। बिना तार वाली केटल को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
- सिर्फ पानी गर्म होता है
- क्षमता- 1.8 लीटर
- फूड ग्रेड एसएस मटेरियल
- टिकाऊ
- इस्तेमाल करने में आसान
- बिना तार वाला
- 360- डिग्री घूमने वाला
- पानी ना होने पर अपने आप बंद होना
- इंडिकेटर लाइट
- यूजर मैनुअल
- वारंटी कार्ड
- 1 साल की वारंटी
Singer Aroma 1.8-Liter Electric Kettle (Silver/Black)
2. फिलिप्स एचडी 9303/02 1.2 लीटर इलेक्ट्रिक केटल
फिलिप्स केटल की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। इसमें ट्रिपल लेयर सुरक्षा है जिसमें स्टीम सेंसर, पानी ना होने पर अपने आप बंद हो जाना और ज्यादा गर्म होने से बचाव करता है। यह जल्दी से उबालने का काम करता है जिससे समय बचता है। इसका मुंह बड़ा है जिससे पानी निकालने और डालने में आसानी है।
इसमें तार बांधने का है जिससे इसे रखना आसान हो जाता है। इसका क्लासिक लुक स्टेनलेस स्टील का है। यह 360 डिग्री तक घूम जाता है। हीटिंग धातु की मदद से केटल पानी के संपर्क में नहीं आती है। इसे 1800 वाट बिजली चाहिए और इसकी क्षमता 1.2 लीटर है। यह प्रोडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
- एसएस बॉडी
- ट्रिपल लेयर सुरक्षा
- स्टीम सेंसर
- पानी ना होने पर अपने आप बंद होना
- ओवर हीटिंग सेंसर
- जल्दी उबलना
- बड़ा मुंह
- एसएस फीनिशिंग
- 360 डिग्री घूमना
- हीटिंग धातु
- 1800 वाट बिजली
- क्षमता- 1.2 लीटर
- 2 साल की वारंटी
Inalsa Aliva 1500 Watt Electric Kettle in 1.5-Litre (Black/Silver)
3. मर्फी रिचर्ड्स रैपिडो 1.8 लीटर स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रिक केटल
वेबसाइट के अनुसार, मर्फी रिचर्ड्स ब्रांड इलेक्ट्रिकल अप्लायंस बनाती है। इनके कई सारे किचन प्रोडक्ट हैं जैसे कि कॉफी मेकर, ओटीजी, माइक्रोवेव, जूसर- मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, वॉटर हीटर आदि जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
इस केटल की मोटर 2200 वाट की है इसका मतलब है कि यह कोई भी काम कम समय में कर सकती है। यह 1.8 लीटर की है जो बड़े परिवार के लिए सही है। पानी ना होने पर यह अपने आप बंद हो जाती है।
इसमें फिल्टर लगा हुआ है, जो भी केटल में बनाएंगे वो पिल्टर होने के बाद ही आएगा। इसमें तार नहीं है इसलिए इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इसकी स्टेनलेस स्टील बॉडी है जो ठंडी होने के साथ- साथ टिकाऊ भी है। यह प्रोडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
- कुशल
- 2200 वाट मोटर
- क्षमता- 1.8 लीटर
- ऑटो- ऑफ
- ऑटो-कट
- फिल्टर
- तार नहीं है
- ठंडी बॉडी
- एसएस बॉडी
- टिकाऊ
- 2 साल की वारंटी
Morphy Richards Rapido 1.8-Liter Stainless Steel Electric Kettle
₹2,999.00 (as of May 26, 2022 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)4. ब्लैक एंड डेकर अप्लाइंसेस 1.7 लीटर इलेक्ट्रिक केटल
इसकी क्षमता 1.7 लीटर की है। यह बाहर से पतला है। इसकी बॉडी हाई- क्वालिटी फूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जो टिकाऊ, साफ करने में आसान और संभालकर रखना आसान है।
यह केटल अपने आप बंद हो जाती है जिससे एनर्जी बचती है। इसमें पानी का लेवल नापने के लिए इंडिकेटर है। इसके मुंह पर फिल्टर लगा हुआ है। इसमें तार नहीं है और बेस घूमता है और साथ ही इसे रखना भी आसान है। पानी ना होने पर अपने आप बंद हो जाती है। यह प्रोडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
- स्टाइलिश
- क्षमता- 1.7 लीटर
- एसएस बॉडी
- बाहर से चिकना
- चाप के आकार में हैंडल
- ऑटो- ऑफ
- पानी के लेवल का इंडिकेटर
- फिल्टर
- तार नहीं है
- घूमने वाला बेस
- रखने में आसान
- पानी कम होने पर अपने आप बंद होना
- 2 साल की वारंटी
BLACK+DECKER Appliances 1.7 Liter Arc Design Premium Electric Kettle (2200 Watt)
5. वंडरशेफ लक्स 63152931 1.2 लीटर केटल
वेबसाइट के अनुसार, वंडरशेफ विश्वसनीय ब्रांड है। इस ब्रांड के कई सारे प्रोडक्ट हैं जैसे कि कुकवेयर, बैकवेयर, किचन अप्लायंस और किचन टूल्स। इनके लगभग 8000 रिटेल आउटलेट हैं।
वंडरशेफ केटल अंदर से जंग रहित है इसका मतलब है कि केटल में जंग नहीं लगेगा और अंदर से यह स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। स्टेनलेस स्टील सुरक्षित और स्वच्छ होता है। इसकी क्षमता 1.2 लीटर की है। केटल ऑन होने पर इंडिकेटर से पता चलता है। इसे 1000 वाट बिजली चाहिए। इसमें कटोरी और स्टीमर आता है। यह प्रोडक्ट खरीदने के बाद 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
- अंदर से जंग रहित
- इस्तेमाल करने के लिए सुक्षित
- 1000 वाट बिजली चाहिए
- कटोरी भी है।
- स्टीमर साथ आता है।
- 2 साल की वारंटी
LUXE Multicook Stainless Steel 1.2 L Electric Kettle, 1000W, Red with egg boiler attachment
6. बॉश कम्फर्ट TWK701 1850-वाट केटल
वेबसाइट के अनुसार, बॉश का मानना है कि साधन को बनाना सबसे जरुरी है क्योंकि इससे ही नए आइडिया आते हैं जिनकी मदद से नए और अभिनव प्रोडक्ट बनते हैं। यह ब्रांड बहुत सारे ब्रांड बनाती है, इसके 460 सहायक है और लगभग 60 देशों में क्षेत्रीय कंपनियां हैं।
इस केटल को इस्तेमाल करना आसान है और इसको 1850 वाट बिजली चाहिए जिससे कहा जा सकता है कि यह जल्दी से उबालता है। इसकी क्षमता 1.7 लीटर की है जो बड़े परिवार के लिए सही है। इसमें ट्रिपल सुरक्षा की खूबी है जिसमें ऑटो- आफ, ओवर हीट से बचाव और पानी ना होने में अपने आप बंद हो जाना।
इसका मुंह बड़ा है और इस पर फिल्टर लगा हुआ है। हीटिंग धातु के कारण केटल पानी के संपर्क में नहीं आती है जिससे यह खराब नहीं होती है। इसको चाय, कॉफी और गर्म बेवरेज बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
- इस्तेमाल करने में आसान
- 1850 वाट बिजली चाहिए
- जल्दी उबालता है
- क्षमता- 1.7 लीटर
- ऑटो- ऑफ
- ओवर हीट सुरक्षा
- पानी ना होने पर अपने आप बंद होना
- फिल्टर
- साफ करने में आसान
- हीटिंग धातु
- 2 साल की वारंटी
इलेक्ट्रिक केटल के फायदे
इलेक्ट्रिक का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है। इससे कई सारे काम आसानी से और कम समय में हो जाते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
1. चाय बनाने के लिए
अगर आपको चाय पीना पसंद है तो केटल होने से आपका फायदा है। आप चाय के लिए केटल में पानी उबाल सकते हैं और पता भी नहीं चलेगा कि चाय कब बन गई।
2. गर्म पानी
बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल में आप जरूरत के अनुसार तापमान भी तय कर सकते हैं।
3. अंडे उबालना
क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक केटल में आप अंडे भी उबाल सकते हैं? यह सच है। पानी गर्म करते समय केटल में अंडे भी रख दें और इन्हें उबलने दें। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक केटल से आप कई काम कर सकते हैं।
4. सूप
इलेक्ट्रिक केटल में आप सूप बना सकते हैं और बनाने के बाद भी सूप गर्म भी रहेगा।
संबंधित आर्टिकल: बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल खरीदें

5. एनर्जी और समय की बचत
इलेक्ट्रिक केटल में पानी कम समय में गर्म हो जाता है जिससे एनर्जी बचती है।
6. हीटिंग धातु
जो इलेक्ट्रिक केटल 2,000/- रुपए से ज्यादा होती हैं उनमें हीटिंग धातु को कवर किया होता है। कवर होने से पानी से होने वाले नुकसान से बचाव रहता है।
7. लंबी तार
जो इलेक्ट्रिक केटल 2,000/- रुपए से ज्यादा होती हैं उनमें तार लंबी आती है। ऐसा होने से आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी रख सकते हैं।
केटल के प्रकार
केटल खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए है कि आप किस जरूरत को पूरा करने के लिए केटल खरीद रहे हैं। केटल कई प्रकार की होती हैं जिससे जुड़ी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
1. इलेक्ट्रिक केटल
इलेक्ट्रिक केटल में पानी जल्दी और कमी एनर्जी के साथ गर्म होता है जिससे यह कुशल तरीके से काम करती है। कुछ केटल में फिल्टर भी लगा होता है जिससे सभी कुछ छनने के बाद ही आता है। कुछ केटल में पानी गर्म होने के बाद केटल अपने आप बंद हो जाती है।
संबंधित आर्टिकल: हैवेल्स विट्रो डिजी 1.7 लीटर इलेक्ट्रिक केटल
2. स्टोवटॉप केटल
स्टोवटॉप केटल अलग मटेरियल के साथ आती हैं जिसके अपने ही फायदे और नुकसान हैं। यह कई मटेरियल में उपलब्ध हैं-
2.1 एल्यूमीनियम (Aluminum)
फायदे
ऐसी केटल भी होती हैं जो उद् – द्वारीकरण स्फटयातु (anodized aluminum) से बनी होती हैं और काम करने में कुशल होती हैं। इन पर दाग या खरोच नहीं लगती है लेकिन बाकी केटल के मुकाबले यह महंगी होती हैं। इनको कहीं भी लेकर जाना आसान होता है और इनको ट्रेवल करते समय ले जाया जा सकता है।
नुकसान
इसको रोजाना चाय या कॉफी बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने की सलाह देते हैं क्योंकि चाय पत्ति और एल्यूमीनियम को लेकर सेहत से जुड़ी चिंता जताई गई है।
2.2 स्टेनलेस स्टील
फायदे
इस तरह की केटल को घरों में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह सस्ती और किफायती होती हैं। यह देखने में आकर्षित होती हैं और इन्हें साफ करना भी आसान होता है।
नुकसान
स्टेनलेस स्टील का नुकसान यह है कि एल्यूमीनियम केटल के मुकाबले इनमें पानी धीरे गर्म होता है। अकसर इनके हैंडल गर्म हो जाते हैं जिससे इनको पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
2.3 कांच
फायदे
यह केटल देखने में सुंदर लगती है और इन पर पत्तियां और फूल बने होते हैं। इनको साफ करना आसान है।
नुकसान
इनको आप अचानक से गर्म नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा होने पर कांच टूट सकता है। गैस और केटल के बीच में मेटल होना चाहिए जिससे केटल पर सीधे हीट ना आए। कांच की केटल को साफ करना आसान है लेकिन फिर भी साफ करते समय ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गिरने पर यह टूट जाएगी।
आखिर में
आपके बजट के अनुसार मार्किट में बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल आसानी से मिल जाएगी। बेस्ट केटल ढूंढने के लिए आपको सिर्फ थोड़ी रिसर्च करनी है। सभी इलेक्ट्रिक केटल के अपने- अपने फायदे और नुकसान होते हैं। लेकिन हो सकता है कि कई ऐसी खूबी जो 2000 रुपए से कम वाली केटल में नहीं होती हैं। अगर इलेक्ट्रिक केटल थोड़ी महंगी भी है तो कोई बात नहीं क्योंकि इससे आप कई काम आसानी से, कम समय और एनर्जी के साथ कर सकते हैं। आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको इलेक्ट्रिक केटल खरीदने में मदद मिलेगी।